अलीगढ़ : जिले के लोधा में दो नाबालिग बहनों की शादी जबरन उनसे लगभग दोगुने उम्र के लड़कों से कराई जा रही थी. शुक्रवार को बारात आनी थी. शादी किशोरियों के छोटे मामा ने तय की थी. बारात आने से कुछ देर पहले लड़कियों ने शादी से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस पहुंच गई. दोनों लड़कियों का आरोप है कि छोटे मामा और नानी शादी के लिए दबाव बना रहे थे. मना करने पर छोटे मामा ने मारपीट भी की. बहनों ने पुलिस में शिकायत की. इसके बाद बीच रास्ते से ही बारात लौट गई.
गभाना पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमन कनौजिया ने बताया कि थाना लोधा के एक गांव रहने वाले व्यक्ति की दो बेटियां हैं. एक की उम्र 17 साल जबकि दूसरे की 15 साल है. किशोरियों के छोटे मामा और नानी ने दोनों की शादी जबरन मुजफ्फरनगर के रहने वाले गुर्जर समाज के 30 साल और 35 साल के लड़कों से तय कर दी. शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. शुक्रवार को बारात आनी थी.
इस बीच किशोरियों ने शादी से इंकार दिया. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई. लड़कों वालों को इसकी भनक लगी तो वे बारात को बीच रास्ते से ही लौटा ले गए. मामले में पुलिस की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. नाबालिग बहनों ने बताया कि लड़कों की उम्र ज्यादा थी, इसके अलावा उनकी भी उम्र अभी शादी योग्य नहीं है. इसलिए इंकार कर दिया. सीओ ने बताया कि परिवार के लोगों ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. बहनों ने शादी नहीं करने को लेकर थाने को पत्र दिया है.
15 वर्षीय किशोरी ने बताया कि लड़का पक्ष शादी का पूरा खर्चा उठा रहा था. जबरन उनकी शादी कराई जा रही थी, इसलिए मना कर दिया. 17 साल की किशोरी ने बताया कि मुजफ्फरनगर के लड़के से शादी हो रही थी. छोटे मामा व नानी का जोर था. पापा की नहीं चल रही थी. जब शादी से मना किया था तो मामा ने मुझे मारा. किशोरी ने बताया कि हम दोनों बहनें नाबालिग हैं. दूसरी जाति में शादी की जा रही थी. दोनों बहनों को दूल्हों के नाम तक नहीं मालूम थे. फिलहाल किशोरियों को उनके बड़े मामा अपने घर ले गए हैं.
यह भी पढ़ें : मॉडल ने सपा नेता पर कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज