ETV Bharat / state

अलीगढ़ में देवी माता की मूर्ति क्षतिग्रस्त, शेर वाली माता मंदिर में दूसरी बार हुई तोड़फोड़ - Sher Wali Mata Temple

अलीगढ़ के रामनगर में स्थित शेर वाली माता मंदिर में एक बार फिर तोड़फोड़ की गई. अराजक तत्वों ने देवी मां की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है.

Sher Wali Mata Temple Aligarh
Sher Wali Mata Temple Aligarh
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 2:32 PM IST

घटना की जानकारी देते सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह

अलीगढ़: जिले के क्वारसी थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों ने एक फिर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. क्षेत्र के रामनगर के शेर वाली माता मंदिर में देवी मां की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की वारदात हुई. मंदिर में बुधवार सुबह ग्रामीण पूजा करने पहुंचे, तो मां दुर्गा की मूर्ति खंडित मिली. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. देखते ही देखते मंदिर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.

गौरतलब है कि रामनगर में शेर वाली माता मंदिर में इससे पहले भी एक बार मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आ चुकी है. इससे पहले भी अराजक तत्वों ने मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की थी. तब भी ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था. तब पुलिस प्रशासन ने मंदिर में नई प्रतिमा स्थापित कर लोगों के गुस्से को शांत किया था. वहीं, बुधवार को एक बार फिर मंदिर में मां दुर्गा जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से लोगों में भारी रोष देखने को मिला. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी ने एक बार फिर नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया. वहीं, सीओ ने अब मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही है.

स्थानीय निवासी रणवीर सिंह ने बताया कि मंदिर में माता की मूर्ति तोड़ने की यह दूसरी घटना है. सुबह लोग पूजा करने पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं, सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबध में तहरीर ले ली गई है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी तक किसी भी असामाजिक तत्व का नाम सामने नहीं आया है. घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा. वहीं, नई मूर्ति स्थापित की जा रही है. जल्द ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी भी लगवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः भगवान जगन्नाथ यात्रा रथ के नीचे दबी महिलाएं और बच्चे, मची भगदड़

Last Updated : Jun 21, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.