अलीगढ़: तहसील इगलास में इन दिनों भाजपा दो खेमों में बटती नजर आ रही है. जहां पहले ग्राम प्रधान संजय चौधरी भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी के चहेते कहे जाते थे. वहीं अब संजय चौधरी भाजपा विधायक के धुर विरोधी बताए जा रहे हैं. यही कारण है कि सोमवार देर रात भाजपा विधायक के हस्तक्षेप के बाद ग्राम प्रधान संजय चौधरी पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. अब पीड़ित परिवार के परिजन प्रधान की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, विधायक द्वारा पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया गया है.
पूरा मामला कोतवाली इगलास के सहारा कला गांव का है. यहां पर सोमवार रात ग्राम प्रधान संजय चौधरी ने अपने ऊपर गांव के ही दो लोगों पर हत्या करने के इरादे से मारपीट का आरोप लगाया था. इसके बाद संजय चौधरी ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देकर दोनों युवकों को गिरफ्तार करवा दिया गया. इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुईं तो ग्रामीण भड़क गए. ग्रामीणों ने भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी के साथ कोतवाली इगलास का घेराव किया. हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को छोड़ दिया. भाजपा विधायक ने कोतवाली इगलास पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की थी.
पढ़ें: CM के कार्यक्रम में टला बड़ा हादसा, स्टेज पर लगी लाइट में हुआ शॉर्ट सर्किट
जांच में पाया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा दो युवकों को अपने घर बुलाकर मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद विधायक द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी. वहीं, पुलिस ने अब ग्राम प्रधान पर साजिश रचने के आरोप में मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार के परिजन के कई ग्राम प्रधानों के साथ ग्राम प्रधान की संदिग्धता और चौकी इंचार्ज की संलिप्तता को लेकर सीओ से मिले. सीओ अशोक कुमार ने जांच कर मदद का आश्वासन दिया. वहीं, पीड़ित परिवार ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा लगातार गांव में उपद्रव करवाए जाते हैं. साथ ही गरीब और असहाय लोगों को सताया जाता है. सोमवार देर रात दो युवकों को ग्राम प्रधान द्वारा फंसाने का प्रयास किया गया. इसमें चौकी इंचार्ज भी शामिल है. इसी को लेकर कोतवाली इगलास का घेराव किया गया.