अलीगढ़: एएमयू में बीते 15 दिसंबर को हुई घटना के बाद कुलपति तारिक मंसूर ने पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. इस बात की जानकारी एएमयू के जनसम्पर्क विभाग ने प्रेस रिलीज जारी करके दी है. इस प्रेस रिलीज में लिखा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पुलिस द्वारा आफताब हॉल के मारिसन कोर्ट हॉस्टल में की गई कार्रवाई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन देगा.
कुलपति बोले पुलिस ने लांघी सीमाएं
इस मामले में एएमयू कुलपति ने स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को केवल स्थिति को सामान्य करने और मुख्य मार्ग को खोलने की अनुमति दी थी, उन्हें किसी भी छात्रावास में प्रवेश करने के लिए नहीं कहा गया था. कुलपति ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में लाए गए सबूत बताते हैं कि पुलिस कर्मियों ने मारिसन कोर्ट हॉस्टल परिसर में प्रवेश करके सीमायें लांघी हैं.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने शुरू की जांच
हाईकोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने 15 दिसम्बर की घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है. एनएचआरसी टीम ने घटना स्थल बॉबे सैयद गेट, स्टाफ क्लब और डक प्वाइंट आदि जगहों का निरीक्षण किया है. इसके साथ ही एएमयू प्रॉक्टर और इंतजामिया के अधिकारियों के साथ गहनता से बातचीत की. टीम का नेतृत्व कर रहीं आयोग में एसएसपी मंजिल सैनी ने घटना के दिन मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों के बयान भी लिए हैं.