ETV Bharat / state

CWUR ने AMU को भारतीय विश्वविद्यालयों में आठवां स्थान दिया - अलीगढ़ यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और अनुसंधान मानकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाता है. इसी कड़ी में सेंटर फार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (CWUR) ने अपनी नवीनतम रैंकिंग में एएमयू को भारतीय विश्वविद्यालयों में आठवां और दुनिया के दो हजार संस्थानों में 1139वां स्थान दिया है.

Breaking News
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:37 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और अनुसंधान मानकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाता है. इसी कड़ी में सेंटर फार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (CWUR) ने अपनी नवीनतम रैंकिंग में एएमयू को भारतीय विश्वविद्यालयों में आठवां और दुनिया के दो हजार संस्थानों में 1139वां स्थान दिया है.



AMU की प्रतिष्ठा बढ़ी
एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि शीर्ष संस्थानों में जगह पाना एएमयू समुदाय के लिए बहुत खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि शिक्षकों और छात्रों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है. जिससे देश-विदेश में एएमयू की प्रतिष्ठा बढ़ रही है.

क्वालिटी के आधार पर मिली रैंक
रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सालिम बेग ने कहा कि सीडब्ल्यूयूआर ने अकादमिक गुणवत्ता के आधार पर एएमयू को यह रैंक दिया है. जो विश्वविद्यालय के स्नातकों की महान शैक्षणिक उपलब्धियों का एक पैमाना है. इसके अलावा, दुनिया की अग्रणी कंपनियों और संस्थानों में पूर्व छात्रों की नौकरियां, शिक्षकों की गुणवत्ता और शोध प्रदर्शन भी रैंकिंग के एक मानक रूप में शामिल हैं. गौरतलब है कि सीडब्ल्यूयूआर एक प्रतिष्ठित परामर्श संस्था है. जो शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में विकास पर सरकारों और विश्वविद्यालयों को नीति निर्माण और अन्य सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है. सीडब्ल्यूयूआर का मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात में है.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और अनुसंधान मानकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाता है. इसी कड़ी में सेंटर फार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (CWUR) ने अपनी नवीनतम रैंकिंग में एएमयू को भारतीय विश्वविद्यालयों में आठवां और दुनिया के दो हजार संस्थानों में 1139वां स्थान दिया है.



AMU की प्रतिष्ठा बढ़ी
एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि शीर्ष संस्थानों में जगह पाना एएमयू समुदाय के लिए बहुत खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि शिक्षकों और छात्रों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है. जिससे देश-विदेश में एएमयू की प्रतिष्ठा बढ़ रही है.

क्वालिटी के आधार पर मिली रैंक
रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सालिम बेग ने कहा कि सीडब्ल्यूयूआर ने अकादमिक गुणवत्ता के आधार पर एएमयू को यह रैंक दिया है. जो विश्वविद्यालय के स्नातकों की महान शैक्षणिक उपलब्धियों का एक पैमाना है. इसके अलावा, दुनिया की अग्रणी कंपनियों और संस्थानों में पूर्व छात्रों की नौकरियां, शिक्षकों की गुणवत्ता और शोध प्रदर्शन भी रैंकिंग के एक मानक रूप में शामिल हैं. गौरतलब है कि सीडब्ल्यूयूआर एक प्रतिष्ठित परामर्श संस्था है. जो शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में विकास पर सरकारों और विश्वविद्यालयों को नीति निर्माण और अन्य सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है. सीडब्ल्यूयूआर का मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.