ETV Bharat / state

अलीगढ़: कोरोना के सैंपल की जांच के लिए AMU खरीदेगा 35 लाख की नई मशीन - कोरोना की जांच की लिए नई मशीन

कोरोना वायरस की जांच के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 35 लाख की नई मशीन खरीदेगा. हालांकि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पहले से ही एक मशीन उपलब्ध थी, जो 60 लोगों के सैंपल्स की एक दिन में जांच कर सकती थी. अब नई मशीन लग जाने के बाद एक दिन में 120 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
कोरोना की जांच के लिए खरीदी जाएगी नई मशीन.
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 9:49 AM IST

अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए 35 लाख की नई मशीन खरीदने की घोषणा की है. अभी तक एक मशीन से कोरोना वायरस के सैंपल की जांच की जा रही थी. सैंपल्स की संख्या ज्यादा आने पर नई मशीन खरीदने का निर्णय किया गया है. पहले एक दिन में 60 सैंपल की जांच हो पा रही थी. अब एक दिन में 120 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी.

कोरोना की जांच के लिए खरीदी जाएगी नई मशीन.

विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पहले से ही एक मशीन उपलब्ध है, जो एक दिन में 60 सैंपल की जांच कर सकती है. इस नई मशीन के आ जाने से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 120 सैम्पल्स की जांच की जा सकती है. इस नई मशीन के खरीदने का निर्णय नोएडा, आगरा तथा अलीगढ़ के अन्य करीबी जनपदों से आने वाले सैंपल्स की संख्या में बढ़ोतरी के कारण लिया गया है.

भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों तथा छात्रों से आग्रह किया है कि वह लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि केवल अनिवार्य सेवाकर्मियों को ही ड्यूटी पर बुलाया गया है. मौलाना आजाद लाइब्रेरी में सभी अध्यन कक्ष बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में सभी शोध प्रयोगशालाओं को भी बंद कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के विभिन्न आवासीय हालों में 13 हजार में से अब लगभग 4500 छात्र ही मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी के 51 मेडिकल कॉलेजों में स्थापित होंगे कोविड-19 अस्पताल

अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए 35 लाख की नई मशीन खरीदने की घोषणा की है. अभी तक एक मशीन से कोरोना वायरस के सैंपल की जांच की जा रही थी. सैंपल्स की संख्या ज्यादा आने पर नई मशीन खरीदने का निर्णय किया गया है. पहले एक दिन में 60 सैंपल की जांच हो पा रही थी. अब एक दिन में 120 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी.

कोरोना की जांच के लिए खरीदी जाएगी नई मशीन.

विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पहले से ही एक मशीन उपलब्ध है, जो एक दिन में 60 सैंपल की जांच कर सकती है. इस नई मशीन के आ जाने से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 120 सैम्पल्स की जांच की जा सकती है. इस नई मशीन के खरीदने का निर्णय नोएडा, आगरा तथा अलीगढ़ के अन्य करीबी जनपदों से आने वाले सैंपल्स की संख्या में बढ़ोतरी के कारण लिया गया है.

भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों तथा छात्रों से आग्रह किया है कि वह लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि केवल अनिवार्य सेवाकर्मियों को ही ड्यूटी पर बुलाया गया है. मौलाना आजाद लाइब्रेरी में सभी अध्यन कक्ष बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में सभी शोध प्रयोगशालाओं को भी बंद कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के विभिन्न आवासीय हालों में 13 हजार में से अब लगभग 4500 छात्र ही मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी के 51 मेडिकल कॉलेजों में स्थापित होंगे कोविड-19 अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.