ETV Bharat / state

शादी में बचे रसगुल्ले और हलवा खाने से फूड पॉइजनिंग, 36 लोग हॉस्पिटल में एडमिट

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 5:30 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 6:47 PM IST

शादी समारोह के बाद बासी मिठाई खाने से अलीगढ़ में करीब 36 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार बन गए. उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद बीमार लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़ : अलीगढ़ के डोरीनगर इलाके में रविवार को 36 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. सभी बीमारों को अस्पतालों और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार को इलाज के बाद अधिकतर लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि शादी समारोह के बाद बचे हुए रसगुल्ले और गाजर का हलवा खाकर लोग बीमार पड़ गए थे. घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की. एफडीए की टीम ने खाने के सैंपल भी लिए हैं.

food poisoning by eating stale sweets
फूड पॉइजनिंग के शिकार बच्चों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, फूड पॉइजनिंग की घटना थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर में हुई. यहां रविवार रात समाजवादी पार्टी के नेता गेंदा लाल के बेटी की शादी हुई. रात में मेहमानों को दावत दी गई. बड़ी मात्रा में रसगुल्ला और गाजर का हलवा बच गया. सोमवार सुबह ये मिठाइयां आसपास के घरों में बांट दी गई. थोड़ी देर बाद उन सभी घरों से उल्टी दस्त की शिकायतें आने लगीं. कुछ लोगों की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. बीमारों में बच्चों की संख्या अधिक बताई गई है. सभी बीमारों को मलखान सिंह जिला अस्पताल, दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय और निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. सोमवार सुबह तक 6 बीमार लोग हॉस्पिटल में एडमिट रहे.

स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर जांच की. एफडीए की टीम ने खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए. मामले में सीएमओ अलीगढ़ नीरज त्यागी ने बताया कि फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया था . अब सभी लोग ठीक हो गए हैं . वहीं 6 लोग अभी भी हॉस्पिटलाइज है, जिन का इलाज चल रहा है. हालांकि कुल कितने लोग बीमार पड़े थे इसकी सही जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है.

पढ़ें : Accident In Aligarh: रोडवेज बस में घुसी तेज रफ्तार ट्रक, मासूम समेत 12 लोग घायल

अलीगढ़ : अलीगढ़ के डोरीनगर इलाके में रविवार को 36 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. सभी बीमारों को अस्पतालों और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार को इलाज के बाद अधिकतर लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि शादी समारोह के बाद बचे हुए रसगुल्ले और गाजर का हलवा खाकर लोग बीमार पड़ गए थे. घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की. एफडीए की टीम ने खाने के सैंपल भी लिए हैं.

food poisoning by eating stale sweets
फूड पॉइजनिंग के शिकार बच्चों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, फूड पॉइजनिंग की घटना थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर में हुई. यहां रविवार रात समाजवादी पार्टी के नेता गेंदा लाल के बेटी की शादी हुई. रात में मेहमानों को दावत दी गई. बड़ी मात्रा में रसगुल्ला और गाजर का हलवा बच गया. सोमवार सुबह ये मिठाइयां आसपास के घरों में बांट दी गई. थोड़ी देर बाद उन सभी घरों से उल्टी दस्त की शिकायतें आने लगीं. कुछ लोगों की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. बीमारों में बच्चों की संख्या अधिक बताई गई है. सभी बीमारों को मलखान सिंह जिला अस्पताल, दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय और निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. सोमवार सुबह तक 6 बीमार लोग हॉस्पिटल में एडमिट रहे.

स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर जांच की. एफडीए की टीम ने खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए. मामले में सीएमओ अलीगढ़ नीरज त्यागी ने बताया कि फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया था . अब सभी लोग ठीक हो गए हैं . वहीं 6 लोग अभी भी हॉस्पिटलाइज है, जिन का इलाज चल रहा है. हालांकि कुल कितने लोग बीमार पड़े थे इसकी सही जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है.

पढ़ें : Accident In Aligarh: रोडवेज बस में घुसी तेज रफ्तार ट्रक, मासूम समेत 12 लोग घायल

Last Updated : Mar 14, 2023, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.