आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में सोमवार की सुबह जाजऊ रेलवे स्टेशन (Jajau Railway Station) से कुछ ही दूरी पर आगरा- ग्वालियर रेलवे ट्रैक ((Agra - Gwalior Railway Track)) पर दो युवक -युवती के पड़े होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) से मिली. सूचना पर सैंया पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों युवक-युवती को इलाज के लिए आगरा भेज दी, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे जाजऊ स्टेशन से धौलपुर की ओर करीब पांच सौ मीटर आगे रेलवे ट्रैक पर दो युवक-युवती गंभीर अवस्था में पड़े थे. दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे और एक ही दुपट्टे से बंधे हुए थे. पुलिस ने दोनों की तलाशी लेकर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ेः आगरा : प्रेम-प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या
थानाध्यक्ष सैंया अरविंद निर्वाल ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से सम्बंधित लगता है. दोनों युवक-युवती एक दूसरे से एक ही दुपट्टे से बंधे मिले हैं. दोनों ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था, जिसकी वजह से दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे. अग्रिम कर्रवाई के लिए जीआरपी, आरपीएफ को सूचना कर दी गयी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप