ETV Bharat / state

ATM कार्ड बदलकर शातिर ने महिला का खाता कर दिया खाली - ATM card in Agra

आगरा में एक एटीएम कार्ड से रुपये निकालने गई महिला ठगी का शिकार हो गई. क शातिर ने एटीएम कार्ड बदलकर महिला का खाता खाली कर दिया.

ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र
ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 10, 2023, 7:55 PM IST

आगराः जिले के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक महिला धोखाधड़ी का शिकार हो गयी. मंगलवार को एक शातिर ने एटीएम कार्ड बदलकर महिला का खाता खाली कर दिया. फोन पर मैसेज आने पर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गयी. पीड़िता ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

क्या है पूरा मामला?
पुलिस को दी तहरीर में ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के शिव सूर्य विहार कॉलोनी में रहने वाली महिला प्रेमलता ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे क्षेत्र में मौजूद एक्सिस बैंक के ATM से कैश निकालने गयी थी. एटीएम मशीन ठीक तरह से काम नहीं कर रही थी, तभी पास में खड़े अज्ञात युवक ने मदद करने के बहाने महिला के ATM कार्ड से अपना कार्ड बदल लिया. कैश न निकलने पर प्रेमलता घर चली गयी.

घर पहुंचने पर उनके फोन पर एटीएम से लगातार 1 लाख 16 हजार 373 रुपये निकलने के मैसेज आये. उन्होंने अपने पर्स में रखा एटीएम कार्ड चेक किया, तो वह किसी ओर का था. जो एक्सपायर हो चूका था. जालसाज ने ATM कार्ड बदलकर खाते से सारी जमापूंजी निकाल ली. इसके बाद पीड़ित प्रेमलता ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 और 379 में मुकदमा दर्ज कराया है.

वहीं, इस मामले में ट्रांस यमुना थाना प्रभारी आंनद प्रकाश का कहना है कि 'हमने एक्सिस बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी चेक किये हैं, उसमें वादी के पास एक युवक आकर बात करता दिखाई दे रहा है. इसके बाद महिला चली जाती है और वह अंजान व्यक्ति एटीएम से कैश निकाल कर चला जता है. हम एटीएम के पास के सीसीटीवी भी खंगाल रहे हैं, जिससे उसके भागने की सही लोकेशन मिल सके. पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेगी.

पढ़ेंः खंडहर में शव मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त कराने में जुटी संभल पुलिस

आगराः जिले के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक महिला धोखाधड़ी का शिकार हो गयी. मंगलवार को एक शातिर ने एटीएम कार्ड बदलकर महिला का खाता खाली कर दिया. फोन पर मैसेज आने पर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गयी. पीड़िता ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

क्या है पूरा मामला?
पुलिस को दी तहरीर में ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के शिव सूर्य विहार कॉलोनी में रहने वाली महिला प्रेमलता ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे क्षेत्र में मौजूद एक्सिस बैंक के ATM से कैश निकालने गयी थी. एटीएम मशीन ठीक तरह से काम नहीं कर रही थी, तभी पास में खड़े अज्ञात युवक ने मदद करने के बहाने महिला के ATM कार्ड से अपना कार्ड बदल लिया. कैश न निकलने पर प्रेमलता घर चली गयी.

घर पहुंचने पर उनके फोन पर एटीएम से लगातार 1 लाख 16 हजार 373 रुपये निकलने के मैसेज आये. उन्होंने अपने पर्स में रखा एटीएम कार्ड चेक किया, तो वह किसी ओर का था. जो एक्सपायर हो चूका था. जालसाज ने ATM कार्ड बदलकर खाते से सारी जमापूंजी निकाल ली. इसके बाद पीड़ित प्रेमलता ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 और 379 में मुकदमा दर्ज कराया है.

वहीं, इस मामले में ट्रांस यमुना थाना प्रभारी आंनद प्रकाश का कहना है कि 'हमने एक्सिस बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी चेक किये हैं, उसमें वादी के पास एक युवक आकर बात करता दिखाई दे रहा है. इसके बाद महिला चली जाती है और वह अंजान व्यक्ति एटीएम से कैश निकाल कर चला जता है. हम एटीएम के पास के सीसीटीवी भी खंगाल रहे हैं, जिससे उसके भागने की सही लोकेशन मिल सके. पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेगी.

पढ़ेंः खंडहर में शव मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त कराने में जुटी संभल पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.