एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी
धमकी का काॅल करने वाले को पुलिस ने फिरोजाबाद से दबोच लिया. उसका नाम विमल कुमार है. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि विमल कुमार की उम्र करीब 30 साल है. वह एमकाॅम है. बेरोजगार है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसने किस मनोदशा में काॅल किया. इसकी छानबीन की जा रही है. क्योंकि, उसकी मानसिक हालत सही नहीं बताई जा रही है. उसका उपचार चल रहा था. यह भी बात सामने आई है. मगर, उसने धमकी के काॅल से कानून व्यवस्था खराब करने का प्रयास किया. इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.
मैंने काॅल करके किया था सतर्क
धमकी का काॅल करने वाले विमल का कहना है कि, पहले मैंने कहा था कि, रामतेज हाॅस्पिटल के पास सतर्क कर दो. ताजमहल के आसपास अलर्ट कर दो. मुझे शंका आ रही थी. वहां पर बम लगा हुआ है. मैंने 112 पर काॅल किया था. मैंने कहा था कि, मेरी भर्ती कैंसिल हो गई है. लड़के सेना में भर्ती की तैयारी करते हैं. अब फिर से तैयारी करेंगे. वे देश सेवा के लिए जाते हैं. मैंने रामतेज हाॅस्पिटल या ताजमहल के आसपास बम रखा हुआ है. यह सूचना दी थी.