आगरा: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शुक्रवार शाम को आगरा पहुंचे. वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से रूबरू होने पर जमकर भाजपा पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, जो भाजपा वाले लगातार किसानों को आय दोगुनी करने के वादे करते हैं. किसानों को दोगुनी एमएसपी कब देंगे, यह भी बताएं. इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सपा की रणनीति बताने से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, 2022 में सपा की सरकार बनेगी. उपचुनाव के प्रदर्शन से कुछ नहीं होता है.
सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को सपा नेता गणेश यादव के यहां शादी समारोह में पहुंचे. जहां पर उन्होंने वर और वधू को आशीर्वाद दिया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जोशीला स्वागत किया. अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा में समाजवादियों ने बहुत काम किया है. अगली सरकार समाजवादियों की बनेगी.
किसानों को दी बधाई
अखिलेश यादव ने कृषि कानून को लेकर किसानों के धरना-प्रदर्शन को लेकर किसानों को बधाई दी. कहा कि मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. कि वे इस तरह से डटे हुए हैं. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कानून का विरोध किया था. राज्यसभा में बिल पास करते समय भी सपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा था कि, यह बिल किसानों के साथ धोखा है. यह किसानों के लिए डेथ वारंट है. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले लगातार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रहे हैं. लेकिन, अभी तक यह नहीं बता पाए हैं कि, किसानों को दोगुनी एमएसपी कब देंगे.
खेती के साथ कारोबार भी करते हैं समाजवादी
अखिलेश यादव ने कहा कि, समाजवादी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सभी खेती करते हैं. या उनके परिवार के लोग खेती करते हैं. अधिकतर किसान हैं. हर फसल के बारे में जानते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी खेती के साथ ही एक और बड़ा व्यवसाय करते हैं. वो दूध का कारोबार भी समाजवादी करते हैं.
माता जीजाबाई और भगत सिंह की प्रतिमा लगाएंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा में सबसे बढ़िया मुगल म्यूजियम बन रहा था. निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का सरकार ने नाम बदल दिया. अब उनका नाम हम भी बदलते है. यह म्यूजियम गंगा-जमुनी तहजीब का म्यूजियम होगा. जहां उसे शिवाजी महाराज के नाम से म्यूजियम बना रहे हैं. वहीं, इस म्यूजियम में हम शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई की प्रतिमा लगाएंगे. आगरा में व्यापारी महाराजा अग्रसेन को लेकर मांग कर रहे हैं. उनकी मांग को भी शामिल किया जाएगा. म्यूजियम में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति भी लगाई जाएगी. आगरा भगत सिंह की याद भी दिलाता है. म्यूजियम में भगत सिंह की मूर्ति भी लगाई जाएगी. आगरा का मुगल म्यूजियम गंगा जमुनी तहजीब का म्यूजियम होगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि, अभी हाल में जिस मेट्रो का बड़े जोर शोर से शिलान्यास कार्यक्रम हुआ है. वो मेट्रो किसकी देन है. यह आगरा वाले और समाजवादी जानते हैं. यह समाजवादी पार्टी की देन है. वे भूले नहीं हैं. सपा सरकार में आगरा के ट्रैफिक जाम और पर्यटन को लेकर इनर रिंग रोड की नींव रखी गई थी. जितनी समाजवादी सरकार में इनर रिंग रोड बनी, यह सरकार उसे अभी तक पूरा नहीं कर पाई है.