आगरा : जनपद के बाह विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा समर्थकों की भीड़ के साथ तीर्थधाम बटेश्वर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. यहां आचार संहिता एवं कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती नजर आईं. सोशल मीडिया पर समर्थकों की भीड़ के साथ सपा प्रत्याशी के फोटो वीडियो वायरल हो रही है.
जानकारी के अनुसार कुछ महीने पूर्व बसपा पार्टी छोड़कर सपा पार्टी का पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा ने दामन थाम लिया था. सपा द्वारा ब्राह्मण चेहरा होने के नाते मधुसूदन शर्मा को आगरा जनपद का जिलाध्यक्ष बनाया गया था. तब से वह पार्टी के लिए काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों फूट-फूटकर रोए बसपा नेता अरशद राणा, ये दी चेतावनी...
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा को बाह विधानसभा से सपा का प्रत्याशी बनाया है. गुरुवार को पार्टी द्वारा विधानसभा बाह से सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद शुक्रवार को मधुसूदन शर्मा अपने सपा पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ तीर्थ धाम बटेश्वर में भगवान भोले की पूजा-अर्चना करने पहुंचे.
यहां सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग की आचार संहिता एवं कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाईं. सपा प्रत्याशी के साथ दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे जहां किसी ने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया नाही मास्क लगाए एवं किसी भी कार्यकर्ता द्वारा सामाजिक दूरी बनाई गई.
सपा प्रत्याशी के आचार संहिता एवं कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो वायरल हो रहे हैं जबकि चुनाव आयोग द्वारा साफ-साफ गाइडलाइंस दी गई है कि ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं कर सकते और कोविड नियमों का तरह से पालन करना होगा.