आगरा: जिले के हाथी घाट स्तिथ आंबेडकर पुल के पास करीब 7 फुट लंबा अजगर निकलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद लोगों ने तत्काल अजगर निकलने की सूचना वाइल्डलाइफ एसओएस टीम को दी गई. जिसके बाद रैपिड रिस्पांस टीम मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ कर अपने साथ ले गई, जहां उसे चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है.
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि अजगर जैसे विशाल सांप को बचाना कोई आसान काम नहीं था, क्योंकि स्थान पर भारी भीड़ जमा हो गई. हमारे बचावकर्मियों ने यह सुनिश्चित किया कि किसी को कोई भी हानि ना हो, पहले से ही संकटग्रस्त सांप को सावधानी पूर्वक बचाया. इस तरह के संवेदनशील बचाव कार्यों के लिए हमारी टीम को धैर्य के साथ काम करना पड़ता है.