ETV Bharat / state

वाहन चोर गिरोह का खुलासा, एक चोर गिरफ्तार - one thief arrested

आगरा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से फर्जी कागजात, मास्टर की (Key) और फर्जी नंबर प्लेट्स बरामद किये हैं.

वाहन चोर गिरोह का खुलासा
वाहन चोर गिरोह का खुलासा
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:40 PM IST

आगरा : पुलिस ने शहर में चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया है. शातिर चोर, चोरी की इको गाड़ी को बेचने के लिए फिरोजाबाद ले जा रहे थे. शातिर चोरों का गिरोह गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का कागज भी तैयार किया करता था. इस मामले में पुलिस ने 1 चोर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दो चोर मौके से फरार होने में कामयाब हो गये.



जनपद के थाना न्यू आगरा पुलिस ने चोरों के एक गिरोह को दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिछले महीने न्यू आगरा के नगलापदी क्षेत्र में चोरी हुई इको गाड़ी को चोर बेचने के लिए फिरोजाबाद ले जा रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने हाइवे पर बैरिकेडिंग लगा दी.

चेकिंग के दौरान पुलिस को एक ईको गाड़ी आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन चोरों ने पुलिस को देखकर यू-टर्न ले लिया. गाड़ी में 3 चोर सवार थे, लेकिन पुलिस 1 चोर को गिरफ्तार कर सकी. वहीं 2 आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये. पुलिस दबिश के दौरान गिरफ्तार आरोपी राजू फिरोजाबाद का रहने वाला है. वह एक शातिर चोर है. इस काम में उसके दो साथी भी शामिल हैं, जिनका नाम राजेश ओर एशान है.

तीनों आरोपी मिलकर मास्टर की (key) की मदद से चार पहिया वाहनों को चोरी करते थे. आरोपी ने पूछताछ में आस-पास के पड़ोसी जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है. चोरी की गाड़ियों के फर्जी नंबर प्लेट ओर उसी नंबर के फर्जी रजिस्ट्रेशन के कागज तैयार कराते थे. इसके बाद उसी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चोरी की गाड़ियों को बेचा दिया जाता था.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी फरार हो गये हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. गिरफ्तार चोर के पास से फर्जी आरसी, मास्टर की (master key) और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें - पुलिस ने किया लाखन सिंह हत्याकांड का खुलासा, आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार

आगरा : पुलिस ने शहर में चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया है. शातिर चोर, चोरी की इको गाड़ी को बेचने के लिए फिरोजाबाद ले जा रहे थे. शातिर चोरों का गिरोह गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का कागज भी तैयार किया करता था. इस मामले में पुलिस ने 1 चोर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दो चोर मौके से फरार होने में कामयाब हो गये.



जनपद के थाना न्यू आगरा पुलिस ने चोरों के एक गिरोह को दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिछले महीने न्यू आगरा के नगलापदी क्षेत्र में चोरी हुई इको गाड़ी को चोर बेचने के लिए फिरोजाबाद ले जा रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने हाइवे पर बैरिकेडिंग लगा दी.

चेकिंग के दौरान पुलिस को एक ईको गाड़ी आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन चोरों ने पुलिस को देखकर यू-टर्न ले लिया. गाड़ी में 3 चोर सवार थे, लेकिन पुलिस 1 चोर को गिरफ्तार कर सकी. वहीं 2 आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये. पुलिस दबिश के दौरान गिरफ्तार आरोपी राजू फिरोजाबाद का रहने वाला है. वह एक शातिर चोर है. इस काम में उसके दो साथी भी शामिल हैं, जिनका नाम राजेश ओर एशान है.

तीनों आरोपी मिलकर मास्टर की (key) की मदद से चार पहिया वाहनों को चोरी करते थे. आरोपी ने पूछताछ में आस-पास के पड़ोसी जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है. चोरी की गाड़ियों के फर्जी नंबर प्लेट ओर उसी नंबर के फर्जी रजिस्ट्रेशन के कागज तैयार कराते थे. इसके बाद उसी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चोरी की गाड़ियों को बेचा दिया जाता था.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी फरार हो गये हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. गिरफ्तार चोर के पास से फर्जी आरसी, मास्टर की (master key) और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें - पुलिस ने किया लाखन सिंह हत्याकांड का खुलासा, आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.