ETV Bharat / state

आगरा: हिंदुस्तान कॉलेज के बाद अब अग्रवन क्वारंटाइन सेंटर पर हंगामा, भूख हड़ताल पर बैठे लोग - क्वारंटाइन सेंटर वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को क्वारंटाइन सेंटर का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को अग्रवन में क्वारंटाइन लोगों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि कौशलपुर में पास के व्यक्ति को पॉजिटिव निकलने पर उन्हें जांच के नाम पर ले आकर यहां रख दिया गया है और 16 दिन हो गए हैं, लेकिन कोई उन्हें पूछने भी नहीं आया है.

आगरा के अग्रवन क्वारंटाइन सेंटर पर हंगामा.
आगरा के अग्रवन क्वारंटाइन सेंटर पर हंगामा.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 10:53 AM IST

आगरा: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ने के चलते यहां की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बद से बदतर हो गया है. अधिकारियों के प्रयासों के बाद भी इस पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है. सोमवार को क्वारंटाइन सेंटर का अमानवीयता भरा वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को अग्रवन में क्वारंटाइन लोगों ने जमकर हंगामा काटा और सैनिटाइज करने आई टीम के साथ के अभद्रता करते हुए लड़ने पर उतारू हो गए. इसके बाद सभी भूख हड़ताल पर बैठ गए. इसी तरह आगरा के हॉटस्पॉट सेंटर वजीरपुरा में थाना हरीपरबत पुलिस ने सुबह दूध लेने जा रहे जब्बार नामक युवक को डंडा मार दिया, जिसके बाद उसका सर फट गया और घण्टों युवक बिना इलाज के तड़पता रहा. इस दौरान मुस्लिम परिवारों ने पुलिस को जमकर कोसा है. मामले का वीडियो वायरल हो गया है.

सोमवार को आगरा दिल्ली हाइवे स्थित हिंदुस्तान इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव करने के बाद मंगलवार को नोडल आफिसर आलोक कुमार ने बीडीओ मनीष वर्मा को निलंबित कर दिया, लेकिन जिस समय वो कार्रवाई कर रहे थे उसी समय आगरा दिल्ली हाइवे पर वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन में क्वारंटाइन हुए 18 लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और भूख हड़ताल पर बैठ गए.

उनका आरोप है कि कौशलपुर में पास के व्यक्ति को पॉजिटिव निकलने पर उन्हें जांच के नाम पर ले आकर यहां रख दिया गया है और 16 दिन हो गए हैं, लेकिन कोई उन्हें पूछने भी नहीं आया है. वो लोग बिल्कुल स्वस्थ्य हैं और उन्हें घर जाना है. हंगामे की सूचना पर मौके पर एसीएम समेत तमाम अधिकारी पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया. इसके बावजूद भी लोगों ने निष्कर्ष न निकलने तक भूख हड़ताल जारी रखने की बात कही है. वहीं वजीरपुरा में सिपाही द्वारा डंडा मारने के प्रकरण पर भी कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- आगराः क्वारंटाइन केंद्रों में लोगों से जानवरों जैसा बर्ताव

आगरा: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ने के चलते यहां की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बद से बदतर हो गया है. अधिकारियों के प्रयासों के बाद भी इस पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है. सोमवार को क्वारंटाइन सेंटर का अमानवीयता भरा वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को अग्रवन में क्वारंटाइन लोगों ने जमकर हंगामा काटा और सैनिटाइज करने आई टीम के साथ के अभद्रता करते हुए लड़ने पर उतारू हो गए. इसके बाद सभी भूख हड़ताल पर बैठ गए. इसी तरह आगरा के हॉटस्पॉट सेंटर वजीरपुरा में थाना हरीपरबत पुलिस ने सुबह दूध लेने जा रहे जब्बार नामक युवक को डंडा मार दिया, जिसके बाद उसका सर फट गया और घण्टों युवक बिना इलाज के तड़पता रहा. इस दौरान मुस्लिम परिवारों ने पुलिस को जमकर कोसा है. मामले का वीडियो वायरल हो गया है.

सोमवार को आगरा दिल्ली हाइवे स्थित हिंदुस्तान इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव करने के बाद मंगलवार को नोडल आफिसर आलोक कुमार ने बीडीओ मनीष वर्मा को निलंबित कर दिया, लेकिन जिस समय वो कार्रवाई कर रहे थे उसी समय आगरा दिल्ली हाइवे पर वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन में क्वारंटाइन हुए 18 लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और भूख हड़ताल पर बैठ गए.

उनका आरोप है कि कौशलपुर में पास के व्यक्ति को पॉजिटिव निकलने पर उन्हें जांच के नाम पर ले आकर यहां रख दिया गया है और 16 दिन हो गए हैं, लेकिन कोई उन्हें पूछने भी नहीं आया है. वो लोग बिल्कुल स्वस्थ्य हैं और उन्हें घर जाना है. हंगामे की सूचना पर मौके पर एसीएम समेत तमाम अधिकारी पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया. इसके बावजूद भी लोगों ने निष्कर्ष न निकलने तक भूख हड़ताल जारी रखने की बात कही है. वहीं वजीरपुरा में सिपाही द्वारा डंडा मारने के प्रकरण पर भी कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- आगराः क्वारंटाइन केंद्रों में लोगों से जानवरों जैसा बर्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.