ETV Bharat / state

नेशनल डिजाइनर अवार्ड में मॉडल्स ने बिखेरा फैशन का जलवा, देखें VIDEO - national designer award

आगरा में नेशनल डिजाइनर अवार्ड आयोजित हुआ. जिसमें एक के बाद एक मॉडल्स ने फैशन का जलवा बिखेरा. इस दौरान भारत के विभिन्न राज्यों से आए 200 डिजाइनर्स ने अपनी 260 ड्रेस लोगों के सामने प्रस्तुत किए.

फैशन का जलवा
फैशन का जलवा
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 11:30 AM IST

आगरा में नेशनल डिजाइनर अवार्ड का आयोजन

आगरा: ताजनगरी में गुरुवार को फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में नेशनल डिजाइनर अवार्ड का आयोजन किया गया. जिसमें 100 से अधिक मॉडल्स ने 200 डिजाइनर्स के डिजाइनर परिधान पहनकर रैंप पर कैटवॉक कर जलवा बिखेरा. इस दौरान आगरा के सांसद एवं केंद्रीय कानून डॉ. एसपी सिंह बघेल ने फैशन डिजाइनर्स को पुरस्कृत देकर सम्मानित किया.

etv bharat
नेशनल डिजाइनर अवार्ड में मॉडल्स के जलवे

दरअसल, आगरा में वर्ल्ड डिजाइनर फॉर्म और यूपी टूरिज्म के तत्वाधान में फतेहाबाद स्थित एक होटल में नेशनल डिजाइनर अवार्ड का आयोजन किया गया. जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आए 200 डिजाइनर्स ने अपनी 260 ड्रेस लोगों के सामने प्रस्तुत किए. जिसमें मॉडल्स ने भारतीय परम्परागत परिधान के साथ गुजरात कच्छ की रोगन आर्ट, साउथ ,केरल की गोल्डन बॉर्डर साड़ी और पंजाब के सलवार-कमीज पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया.

etv bharat
कैटवॉक करती मॉडल्स

बता दें कि नेशनल डिजाइनर अवॉर्ड्स का यह पांचवा एडिशन था. जिसके लिए ताज नगरी आगरा को चुना गया था. जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आए फैशन डिजाइनर्स ने खादी, लिनन, रेशमी सहित ऊनी से बने नए-नए प्रकार के ब्राइडल, वेस्टर्न, स्वदेशी परिधानों को मॉडल्स के माध्यम से रैंप पर कैटवॉक कर लोगों के सामने प्रस्तुत किया.

etv bharat
भारत के विभिन्न राज्यों के पोशाक

नेशनल डिजाइंस अवार्ड में शिरकत करने आए आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल ने मीडिया से बात कर बताया की भारत देश में कई प्रकार के वस्त्र पहने जाते हैं. सर्दी और गर्मी के लिए अलग-अलग है. पूजा के लिए अलग और शादियों में अलग-अलग किस्म के लोग कपड़े पहनते हैं. आजादी के समय हमारा देश फैशन की दुनिया में पिछड़ा हुआ था. लेकिन आज हमारे घरों की बेटियां रैंप पर उतर कर कैटवॉक कर रही है. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत फैशन की दुनिया में कितना आगे बढ़ चुका है. हमारी सरकार खादी को भी सस्ता करने के लिए प्रयासरत है. कहा कि, नेशनल डिजाइनर अवार्ड की भव्यता को देखकर लगता है कि ताजनगरी आगरा फैशन का एक बड़ा हब बन सकती है. जिसको लेकर सबको प्रयास करना चाहिए.

आगरा में नेशनल डिजाइनर अवार्ड का आयोजन

आगरा: ताजनगरी में गुरुवार को फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में नेशनल डिजाइनर अवार्ड का आयोजन किया गया. जिसमें 100 से अधिक मॉडल्स ने 200 डिजाइनर्स के डिजाइनर परिधान पहनकर रैंप पर कैटवॉक कर जलवा बिखेरा. इस दौरान आगरा के सांसद एवं केंद्रीय कानून डॉ. एसपी सिंह बघेल ने फैशन डिजाइनर्स को पुरस्कृत देकर सम्मानित किया.

etv bharat
नेशनल डिजाइनर अवार्ड में मॉडल्स के जलवे

दरअसल, आगरा में वर्ल्ड डिजाइनर फॉर्म और यूपी टूरिज्म के तत्वाधान में फतेहाबाद स्थित एक होटल में नेशनल डिजाइनर अवार्ड का आयोजन किया गया. जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आए 200 डिजाइनर्स ने अपनी 260 ड्रेस लोगों के सामने प्रस्तुत किए. जिसमें मॉडल्स ने भारतीय परम्परागत परिधान के साथ गुजरात कच्छ की रोगन आर्ट, साउथ ,केरल की गोल्डन बॉर्डर साड़ी और पंजाब के सलवार-कमीज पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया.

etv bharat
कैटवॉक करती मॉडल्स

बता दें कि नेशनल डिजाइनर अवॉर्ड्स का यह पांचवा एडिशन था. जिसके लिए ताज नगरी आगरा को चुना गया था. जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आए फैशन डिजाइनर्स ने खादी, लिनन, रेशमी सहित ऊनी से बने नए-नए प्रकार के ब्राइडल, वेस्टर्न, स्वदेशी परिधानों को मॉडल्स के माध्यम से रैंप पर कैटवॉक कर लोगों के सामने प्रस्तुत किया.

etv bharat
भारत के विभिन्न राज्यों के पोशाक

नेशनल डिजाइंस अवार्ड में शिरकत करने आए आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल ने मीडिया से बात कर बताया की भारत देश में कई प्रकार के वस्त्र पहने जाते हैं. सर्दी और गर्मी के लिए अलग-अलग है. पूजा के लिए अलग और शादियों में अलग-अलग किस्म के लोग कपड़े पहनते हैं. आजादी के समय हमारा देश फैशन की दुनिया में पिछड़ा हुआ था. लेकिन आज हमारे घरों की बेटियां रैंप पर उतर कर कैटवॉक कर रही है. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत फैशन की दुनिया में कितना आगे बढ़ चुका है. हमारी सरकार खादी को भी सस्ता करने के लिए प्रयासरत है. कहा कि, नेशनल डिजाइनर अवार्ड की भव्यता को देखकर लगता है कि ताजनगरी आगरा फैशन का एक बड़ा हब बन सकती है. जिसको लेकर सबको प्रयास करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.