आगराः म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट अपनी पत्नी डॉ. चो चो के साथ कल ताज का दीदार करेंगे. इसके चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने दो घंटे तक ताज महल बंद करने का आदेश जारी किया है. जिसके तहत दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ताज महल आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने परिवार के साथ ताज किया था दीदार
बता दें कि, दुनियां के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद के साथ 24 फरवरी को ताज का दीदार किया था. इस अवसर पर ताज महल सुबह ग्यारह बजे ही आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. ट्रंप विजिट के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया था.
यू विन के साथ पत्नी चो चो भी करेंगी ताज का दीदार
शनिवार को ताज महल का दीदार करने म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट अपनी पत्नी डॉ. चो चो के साथ आ रहे हैं. वहीं शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के कारण ताज का कोई दीदार नहीं कर सकता है. वीकेंड पर ताज देखने के लिए पर्यटकों की लंबी लाइन लग जाती है. ऐसे में शनिवार को दो घंटे तक बंद रहने की जानकारी पर्यटकों के लिए मुश्किल बन सकती है.
यह भी पड़ेंः-आगरा: डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया के साथ किया ताज का दीदार
ताजमहल की खूबसूरती को निहारने के लिए देश-विदेश के पर्यटक के साथ तमाम वीवीआइपी लालायित रहते हैं. इसी कड़ी में शनिवार को म्यांमार के राष्ट्रपति का भी नाम ताज महल के दीदार करने वालों में जुड़ जाएगा.