आगरा: एमएलसी के लिए आगरा-फिरोजाबाद (MLC Election 2022) स्थानीय प्राधिकारी सीट पर शनिवार को हुए मतदान के बाद आज मतों की गिनती होगी. सबसे पहले 25-25 मतपत्रों के बंडल बनेंगे. फिर 500 मतपत्रों का बंडल बनाकर मिक्सिंग होगी. वहीं, बताया गया कि सबसे पहले निरस्त मत गिने जाएंगे. कुल वैध मतपत्रों में 50 फीसदी से एक अधिक मत का वरीयता कोटा तय होगा तो दोपहर 1 बजे तक नतीजे घोषित हो जाएंगे.
वहीं, मत मेटिकाएं आगरा-फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में रखी हैं. जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. आगरा-फिरोजाबाद (लोकल बॉडी) विधान परिषद सीट पर वैसे तो पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. मगर, सीधी टक्कर भाजपा के विजय शिवहरे और सपा के मौजूदा एमएलसी डॉ. दिलीप यादव के बीच है.
एक नजर
- MLC के आगरा-फिरोजाबाद सीट पर मतगणना आज
- दोहपर बाद आ सकते हैं परिणाम
- तीन घंटे में आ सकते हैं परिणाम
- सुरक्षा में अर्धसैनिक बल तैनात
- सात टेबल पर होगी काउंटिंग
- एक ही चक्र में होगी मतगणना पूरी
- विजयी घोषित करने से पहले आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट
- उसके बाद दिया जाएगा प्रमाणपत्र
इसे भी पढ़ें -सीएम योगी ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद
डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि मंडी समिति में मतगणना की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है. आज सुबह आठ बजे से ही मतणना शुरू होगी. सबसे पहले 25-25 मतपत्रों के बंडल बनाए जाएंगे. फिर 500 मतपत्रों का बंडल बनाकर मिक्सिंग होगी. मतगणना में सबसे अहम बात यह रहेगी कि, पहले निरस्त मत गिने जाएंगे. वैध मतपत्रों में 50 फीसदी से एक अधिक मत का वरीयता कोटा तय होगा.
शनिवार को 25 बूथों पर आगरा व फिरोजाबाद में 98.06 फीसदी मतदान हुआ था. 3,922 मतदाताओं में से 3,846 ने वोट डाला था. उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि 60 कार्मिक मतगणना करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप