आगरा: कोरोना के खतरे को देखकर स्मारकों को बंद करने की मांग आगरा के मेयर नवीन जैन ने की थी. इसके बाद से ताजमहल 75 दिन से बंद है. अब फिर मेयर नवीन जैन ने ताजमहल समेत सभी स्मारकों को खोलने की मांग भारत सरकार से की है. ताज और स्मारक बंद होने से होटल, रेस्टोरेंट, एंपोरियम बंद हैं. ऐसे में गाइड, फोटोग्राफर भी घर बैठे हैं, जिससे आगरा में करीब चार लाख से ज्यादा लोगों की रोजी-रोटी पर संकट है.
दरअसल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने संरक्षित ताजमहल समेत सभी स्मारक लॉकडाउन से पहले 17 मार्च से ही बंद कर दिए थे. अनलॉक-1 और लॉकडाउन की जारी गाइडलाइन में इनको लेकर कहीं जिक्र नहीं है. ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आगरा के मेयर नवीन जैन का कहना है कि 12 मार्च को मेरे द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्मारक बंद करने की मांग की गई थी, जिस पर सरकार ने 17 मार्च को ताजमहल सहित देश के सभी स्मारक बंद कर दिए थे.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, 'स्वदेशी से स्वावलंबन' है आत्मनिर्भर भारत का आधार
मेरा मानना है कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से बचाव के उपाय अपनाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ट्रेनों का संचालन किया है. ठीक वैसे ही स्मारकों को खोल दिया जाए. इससे पर्यटन उद्योग की मुश्किलें कम होंगी. इस उद्योग से जुड़े हुए लोगों को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी की समस्या का भी समाधान होगा.