आगरा. जनपद में मजदूर को लेकर जा रही मैक्स पिकअप गाड़ी आगरा जलेसर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.
विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र स्थित उस्मानपुर गांव के समीप आलू खोदाई के लिए मजदूरों से भरी मैक्स पिकअप रविवार सुबह ओवर टेक करते समय अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. मैक्स में सवार 20 मजदूर चोटिल हो गए. इनमें से चार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली में भर्ती कराया गया जबकि अन्य को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
मैक्स पिकअप चालक श्याम बीर आवलखेड़ा की ओर जा रहा था. आगरा जलेसर रोड पर उस्मानपुर गांव के पास ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय मैक्स पिकअप अनियंत्रित हो गई. इसके बाद चालक गाड़ी को काबू में नहीं कर सका. इससे मैक्स पिकअप खाई में जा पलटी. बताया जाता है कि इसमें करीब 30 मजदूर सवार थे जिसमें से 20 मजदूर चोटिल हो गए. आसपास के लोग और राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ेंः उन्नाव में दर्दनाक हादसा: पीआरवी पर पलटा टैंकर, तीन पुलिसकर्मियों की मौत, एक जख्मी
इनमें से चार मजदूरों को गंंभीर हालत में खंदौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. अन्य मजदूर मामूली चोटिल हुए थे. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. गंभीर घायल मजदूर मयंक, किशोर, पोप सिंह, जवाहर लाल, खंदौली क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. बड़ी संख्या में सभी के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद उन्हें एसएन मेडिकल काॅलेज के लिए भेज दिया.
इस पूरी घटना में गनीमत रही कि मैक्स पलटा खाने के बाद एक साइड टिक गई. अगर मैक्स गाड़ी उल्टी हो जाती तो मजदूर उसी में दबे रह जाते.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप