आगरा: लखनऊ नगर निगम में तैनात चीफ इंजीनियर संजय कटियार और भाजयुमो नेता अमित सिंह मुकदमे में फंस गए हैं. बिल्डर एवं प्रकाशक रवि जैन ने दोनों के खिलाफ हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि, कार्यालय में घुसकर जान से मारने की धमकी देने और बलवा करने का है.
प्रोफेसर कालोनी स्थित हीलियोस अपार्टमेंट निवासी रवि जैन बिल्डर और रतन प्रकाशन मंदिर के नाम से पुस्तक प्रकाशन का कारोबार है. रवि जैन का आरोप है कि, आगरा नगर निगम के तत्कालीन चीफ इंजीनियर संजय कटियार ने अपने जाल में फंसा लिया था. उनके यहां ब्याज पर करीब 65 लाख रुपये 15 प्रतिशत ब्याज पर कारोबार में लगाए. संजय कटिहार अब लखनऊ नगर निगम में चीफ इंजीनियर हैं. उन्होंने अपने ससुर महेश प्रकाश कटियार के खाते से 26 लाख रुपये व साले मनोज कटियार के खाते से 39 लाख रुपये दिए. ब्याज के 15 लाख रुपये अपनी पत्नी उपमा के नाम से लेने लगे. रकम लगाने के कुछ दिन बाद ही अपनी रकम वापस मांगने लगे. इस पर धमकाने के लिए भाजयुमो के पदाधिकारी अमित सिंह को उनके पीछे लगाया दिया.
चीफ इंजीनियर संजय कटिहार और भाजयुमो पदाधिकारी अमित सिंह अब तक मोटी वसूली कर चुके हैं. ब्याज के रूप में ही 60 लाख से अधिक रुपए वसूल चुके हैं. इसके बाद भी अब धमकाकर उनसे मोटी वसूली की डिमांड की जा रही है.
कार्यालय में आकर धमकाया और खाली चेक ले गए
बिल्डर रवि जैन ने हरीपर्वत थाना पर दर्ज कराए गए मुकदमे के मुताबिक, आरोप है कि 24 अगस्त 2022 को भाजयुमो पदाधिकारी अमित सिंह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ कार्यालय में आये. सभी ने कर्मचारियों को धमकाया. आरोपी कार्यालय से कुछ चेक लेकर चले गए हैं. इस पूरी करतूत का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया. इस बारे में हरीपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बिल्डर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ नगर निगम कर्मचारियों का पीएफ जमा न करने वाली संस्थाएं होंगी ब्लैक लिस्ट