आगराः विधान सभा एत्मादपुर क्षेत्र के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव मलुपुर में रविवार शाम को प्रेमिका द्वारा प्रेमी से एक लाख रुपए मांगने पर गुस्साए प्रेमी ने क्रिकेट के बल्ले से प्रेमिका की हत्या कर घर से फरार हो गया. हत्या की सूचना पर थाना पुलिस सहित एसपीआरए रविवार को फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची.
साल 2015 में हुई थी पहली पत्नी की मौत
मलूपुर निवासी हरपाल सिंह उर्फ छोटे पुत्र साहब सिंह की पहली पत्नी की मृत्यु छह साल पहले साल 2015 में हो चुकी थी. हरपाल की पहली पत्नी पिंकी के दो पुत्र रोहित और मोहित हैं. पिंकी की मौत के कुछ दिन बाद थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली रितु पुत्री शंकरलाल से हरपाल सिंह की दोस्ती हो गई. रितु का हरपाल के घर आना जाना हो गया. तभी से दोनों साथ-साथ रहने लगे.
प्रेमिका ने मांगे थे एक लाख रुपये
रितु आए दिन हरपाल के घर आकर महीनों रहने लगी. रविवार को रितु ने हरपाल से एक लाख रुपए मांगे. हरपाल ने देने से मना कर दिया. जिस पर दोनो में झगड़ा होने लगा. गुस्से में आए हरपाल ने कमरे में रखा क्रिकेट का बल्ला उठाकर रितु के सिर पर मार दिया, जिससे रितु बेड पर गिर पड़ी. तभी धर्मपाल ने क्रिकेट के बल्ले की ताबड़तोड़ से रितु हत्या कर दी
बच्चों ने दी पुलिस को जानकारी
हत्या कर हरपाल मौके से फरार हो गया. वहीं हरपाल के दोनों बच्चे रोहित और मोहित ने हत्या की सूचना पुलिस को दे दी. पैसे मांगने पर गुस्साए प्रेमी ने क्रिकेट के बल्ले से मारकर प्रेमिका की हत्या कर दी. बाद में हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को खंदौली के बहरामपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. हत्या की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ एसपीआरए सत्य जीत गुप्ता और सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.