ETV Bharat / state

Up Assembely Election 2022: देखिए, किस विधानसभा से कौन से प्रत्याशी ने किया नामांकन - आगरा ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज कई जिलों से प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचे. आगरा की फतेहपुर सीकरी से भाजपा के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल, एत्मादपुर विधानसभा से डॉ. धर्मपाल सिंह, मथुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, मथुरा-वृंदावन विधानसभा सीट से सपा और रालोद के संयुक्त गठबंधन प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल ने नामांकन किया.

यूपी चुनाव के लिए नामांकन
यूपी चुनाव के लिए नामांकन
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 9:02 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में विभिन्न जिलों से सोमवार को प्रत्याशियों ने नामांकन किया. आज सुबह कलेक्ट्रेट में फतेहपुर सीकरी से भाजपा के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल ने नामांकन किया. भाजपा ने फतेहपुर सीकरी के मौजूदा विधायक और राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह का टिकट काटकर उन पर विश्वास जताया है. इसके साथ ही एत्मादपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी डॉ.धर्मपाल सिंह ने भी नामांकन किया है. डॉ. धर्मपाल सिंह को भाजपा ने मौजूदा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया है. चौधरी बाबूलाल और डॉ. धर्मपाल सिंह ने भारी बहुमत से जीतने का दावा किया है.

भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल और डॉ. धर्मपाल सिंह.
भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल और डॉ. धर्मपाल सिंह.

मथुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने यमुना पूजन करने के बाद नामांकन दाखिल किया और यमुना माता से आशीर्वाद मांगा. कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वर्तमान विधायक श्रीकांत शर्मा ने यमुना शुद्धिकरण को लेकर कोई काम नहीं किया. आज भी गंदे नाले का पानी यमुना को दूषित कर रहा है. 31 अक्टूबर तक सभी नाले टाइप करने की बात सरकार के मंत्री द्वारा कही गई थी, लेकिन हालात बस से बत्तर हैं. यमुना का जल आचमन करने लायक नहीं है. स्थानीय विधायक जनता के बीच में जनता की समस्या सुनते नहीं है. 5 साल में 30 दिन भी मथुरा में नहीं बताए गए, जनता स्थानीय विधायक से परेशान हैं, बेरोजगारी चरम पर है, बहन बेटियों की सुरक्षा सुरक्षित नहीं हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रदीप माथुर
कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रदीप माथुर

मथुरा-वृंदावन विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे सपा और रालोद के संयुक्त गठबंधन प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल ने भाजपा के प्रत्याशी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर को बंदर बता दिया. उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन की जनता बंदरों के आतंक से परेशान है. यह लोग तो बंदरों को पकड़ नहीं पाए, लेकिन हम बंदरों को पकड़वा देंगे और यह जो दो बंदर हैं प्रदीप माथुर और श्रीकांत शर्मा इन बंदरों को जनता अपने पिंजरे में बंद कर देगी.

रालोद के संयुक्त गठबंधन प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल
रालोद के संयुक्त गठबंधन प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल

मथुरा की मांट विधानसभा सीट से खुद को राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन प्रत्याशी बताते हुए योगेश नौहवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए योगेश नौहवार ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व ने उनको भी बी फार्म दिया है, जिसके आधार पर उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है .बता दें कि संजय सिंह लाठर भी खुद को सपा रालोद का गठबंधन प्रत्याशी बता रहे है. मांट विधानसभा सीट पर रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशियों के 2 नामों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, लेकिन योगेश नौहवार खुद को रालोद गठबंधन प्रत्याशी बताते हुए नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन प्रत्याशी योगेश नौहवार
राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन प्रत्याशी योगेश नौहवार

आगरा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में विभिन्न जिलों से सोमवार को प्रत्याशियों ने नामांकन किया. आज सुबह कलेक्ट्रेट में फतेहपुर सीकरी से भाजपा के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल ने नामांकन किया. भाजपा ने फतेहपुर सीकरी के मौजूदा विधायक और राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह का टिकट काटकर उन पर विश्वास जताया है. इसके साथ ही एत्मादपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी डॉ.धर्मपाल सिंह ने भी नामांकन किया है. डॉ. धर्मपाल सिंह को भाजपा ने मौजूदा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया है. चौधरी बाबूलाल और डॉ. धर्मपाल सिंह ने भारी बहुमत से जीतने का दावा किया है.

भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल और डॉ. धर्मपाल सिंह.
भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल और डॉ. धर्मपाल सिंह.

मथुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने यमुना पूजन करने के बाद नामांकन दाखिल किया और यमुना माता से आशीर्वाद मांगा. कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वर्तमान विधायक श्रीकांत शर्मा ने यमुना शुद्धिकरण को लेकर कोई काम नहीं किया. आज भी गंदे नाले का पानी यमुना को दूषित कर रहा है. 31 अक्टूबर तक सभी नाले टाइप करने की बात सरकार के मंत्री द्वारा कही गई थी, लेकिन हालात बस से बत्तर हैं. यमुना का जल आचमन करने लायक नहीं है. स्थानीय विधायक जनता के बीच में जनता की समस्या सुनते नहीं है. 5 साल में 30 दिन भी मथुरा में नहीं बताए गए, जनता स्थानीय विधायक से परेशान हैं, बेरोजगारी चरम पर है, बहन बेटियों की सुरक्षा सुरक्षित नहीं हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रदीप माथुर
कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रदीप माथुर

मथुरा-वृंदावन विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे सपा और रालोद के संयुक्त गठबंधन प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल ने भाजपा के प्रत्याशी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर को बंदर बता दिया. उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन की जनता बंदरों के आतंक से परेशान है. यह लोग तो बंदरों को पकड़ नहीं पाए, लेकिन हम बंदरों को पकड़वा देंगे और यह जो दो बंदर हैं प्रदीप माथुर और श्रीकांत शर्मा इन बंदरों को जनता अपने पिंजरे में बंद कर देगी.

रालोद के संयुक्त गठबंधन प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल
रालोद के संयुक्त गठबंधन प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल

मथुरा की मांट विधानसभा सीट से खुद को राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन प्रत्याशी बताते हुए योगेश नौहवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए योगेश नौहवार ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व ने उनको भी बी फार्म दिया है, जिसके आधार पर उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है .बता दें कि संजय सिंह लाठर भी खुद को सपा रालोद का गठबंधन प्रत्याशी बता रहे है. मांट विधानसभा सीट पर रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशियों के 2 नामों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, लेकिन योगेश नौहवार खुद को रालोद गठबंधन प्रत्याशी बताते हुए नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन प्रत्याशी योगेश नौहवार
राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन प्रत्याशी योगेश नौहवार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.