आगराः G20 शिखर सम्मेलन की बैठक को लेकर विदेशी मेहमान आगरा आ गए हैं. विदेशी मेहमान रविवार की शाम ताजमहल का दीदार करेंगे. वहीं, आगरा एएसआई ने अपने 3 दिन पहले जारी किए गए आदेश में बदलाव किया है. जिसकी वजह से ताजमहल रविवार को आम पर्यटकों के लिए भी खुलेगा.
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने शनिवार को बताया कि विदेशी मेहमान 12 फरवरी को ताजमहल का दीदार करेंगे. इसलिए पहले आम पर्यटकों के लिए 12 फरवरी को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. विदेशी मेहमान रविवार की शाम ताजमहल का दीदार करेंगे. इसलिए पहले के जारी आदेश में बदलाव कर 12 फरवरी को आम पर्यटकों भी सूर्योदय से दोपहर साढ़े चार बजे तक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे.
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद ने बताया कि संशोधित आदेश के मुताबिक रविवार को पूरे दिन आम पर्यटक के लिए ताजमहल खुला रहेगा. G20 की विजिट को लेकर कई शर्तें लगाई गई हैं. टिकट विंडो दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगी. ऑनलाइन टिकट बुकिंग पूरे दिन चालू रहेगी. ताजमहल में दोपहर 2:30 बजे तक पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा. दोपहर 3:30 बजे के बाद पूर्वी गेट से कोई बाहर नहीं जा सकेगा, उन्हें पश्चिमी गेट से बाहर आना होगा. दोपहर 3:30 बजे तक स्मारक में मुख्य मकबरे का टिकट काउंटर खुला रहेगा. 4:30 बजे तक मुख्य मकबरे से पर्यटकों को बाहर निकाल दिया जाएगा.
बता दें कि इस साल G20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष पीएम मोदी हैं. इस कारण G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. G20 शिखर सम्मेलन के तहत साल भर देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें होनी हैं. जहां पर G20 देशों से आए मेहमान चर्चा और मंथन करेंगे. यूपी की बात करें तो सबसे पहले ताजनगरी में G20 देशों के मेहमानों की 11 और 12 फरवरी को बैठक है.जहां पांच सितारा होटलों में विदेशी मेहमान महिला सशक्तीकरण पर मंथन कर रहे हैं.