ETV Bharat / state

आगरा: केमिकल फैक्ट्रियों में मानक की अनदेखी, अग्निशमन विभाग ने दिया नोटिस - agra news

उत्तर प्रदेश के दिल्ली-आगरा हाइवे स्थित केमिकल और शू मैटेरियल फैक्ट्री में सात सितंबर को हुए भीषण अग्निकांड की जांच डीएम द्वारा गठित समिति कर रही थी. जांच में तय मानकों को ताक में रखकर काम करने की बात सामने आई है, जिसके बाद करीब 12 फैक्ट्री संचालकों को नोटिस थमाया गया है.

agra news
अग्निशमन विभाग ने फैक्ट्री संचालकों को थमाया नोटिस.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 6:33 PM IST

आगरा: सिकंदरा मंडी के पास स्थित केमिकल और शूज सोल फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड के बाद अग्निशमन विभाग हरकत में आ गया है. विभाग ने केमिकल फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ताजनगरी में 12 से ज्यादा केमिकल फैक्ट्रियां ऐसी हैं जो कभी भी आग की चपेट में आ सकती हैं. इन फैक्ट्रियों में खराब हाउसकीपिंग के साथ जरूरी फायर फाइटिंग सिस्टम में तमाम खामियां जांच टीम को मिली हैं. अग्निशमन विभाग ने निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सभी फैक्ट्री संचालकों को नोटिस दिया है. अग्निशमन विभाग ने फैक्ट्रियों को जल्द से जल्द फायर फाइटिंग सिस्टम और हाउसकीपिंग को मानक के अनुरूप बनाने निर्देश दिया है. अग्निशमन विभाग ने कहा है कि, ऐसा नहीं करने पर कंपनियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

केमिकल फैक्ट्रियों को अग्निशमन विभाग ने दिया नोटिस


बता दें कि 7 सितंबर की दोपहर आगरा-दिल्ली हाइवे पर सिकंदरा मंडी के पास स्थित केमिकल और टॉप लास्ट शूज सोल फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग में करोड़ों रुपये की मशीनें और सामान जलकर खाक हो गया था. डीएम की जांच कमेटी की प्रारंभिक रिपोर्ट में खराब हाउसकीपिंग, एंट्री और एग्जिट गेट एक ही होना मिला है.

मुख्य फायर ऑफिसर अक्षय रंजन शर्मा का कहना है कि शास्त्रीपुरम क्षेत्र में स्थित केमिकल और शूज की कई फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया गया. वहां पर फायर फाइटिंग सिस्टम में तमाम कमियां मिली हैं. हाउसकीपिंग और अन्य तमाम बिंदुओं पर निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की गई है. निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर 12 फैक्ट्री संचालकों को नोटिस दिया गया है. उन्हें फायर फाइटिंग सिस्टम की कमियां दूर करने के साथ ही हाउसकीपिंग और अन्य कमियों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं. यदि दोबारा निरीक्षण में यह कमियां मिली तो फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

आगरा: सिकंदरा मंडी के पास स्थित केमिकल और शूज सोल फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड के बाद अग्निशमन विभाग हरकत में आ गया है. विभाग ने केमिकल फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ताजनगरी में 12 से ज्यादा केमिकल फैक्ट्रियां ऐसी हैं जो कभी भी आग की चपेट में आ सकती हैं. इन फैक्ट्रियों में खराब हाउसकीपिंग के साथ जरूरी फायर फाइटिंग सिस्टम में तमाम खामियां जांच टीम को मिली हैं. अग्निशमन विभाग ने निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सभी फैक्ट्री संचालकों को नोटिस दिया है. अग्निशमन विभाग ने फैक्ट्रियों को जल्द से जल्द फायर फाइटिंग सिस्टम और हाउसकीपिंग को मानक के अनुरूप बनाने निर्देश दिया है. अग्निशमन विभाग ने कहा है कि, ऐसा नहीं करने पर कंपनियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

केमिकल फैक्ट्रियों को अग्निशमन विभाग ने दिया नोटिस


बता दें कि 7 सितंबर की दोपहर आगरा-दिल्ली हाइवे पर सिकंदरा मंडी के पास स्थित केमिकल और टॉप लास्ट शूज सोल फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग में करोड़ों रुपये की मशीनें और सामान जलकर खाक हो गया था. डीएम की जांच कमेटी की प्रारंभिक रिपोर्ट में खराब हाउसकीपिंग, एंट्री और एग्जिट गेट एक ही होना मिला है.

मुख्य फायर ऑफिसर अक्षय रंजन शर्मा का कहना है कि शास्त्रीपुरम क्षेत्र में स्थित केमिकल और शूज की कई फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया गया. वहां पर फायर फाइटिंग सिस्टम में तमाम कमियां मिली हैं. हाउसकीपिंग और अन्य तमाम बिंदुओं पर निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की गई है. निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर 12 फैक्ट्री संचालकों को नोटिस दिया गया है. उन्हें फायर फाइटिंग सिस्टम की कमियां दूर करने के साथ ही हाउसकीपिंग और अन्य कमियों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं. यदि दोबारा निरीक्षण में यह कमियां मिली तो फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 20, 2020, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.