आगराः लोग कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती, चाहे वह आदमी का कोई भी पड़ाव हो. लोग प्यार में कुछ भी करने को तैयार होते हैं, चाहे फिर कुछ भी क्यों न करना पड़े.ऐसा ही तीर्थ बटेश्वर में देखने को मिला. रविवार को एक बुजुर्ग 55 वर्षीय सन्यासी दादी ने अपने से 10 वर्ष छोटे 45 वर्षीय प्रेमी बाबा से सन्यास त्याग कर दोबारा से शादी कर गृहस्थ जीवन बसा लिया है. बटेश्वर धाम के एक आश्रम में आश्रम में वरमाला डालकर सात फेरे लिए. 10 वर्ष छोटे प्रेमी ने बुजुर्ग महिला दादी की मांग में सिंदूर भर अपना जीवन साथी बनाया.
सन्यास जीवन बुजुर्ग महिला ने अपने से छोटे प्रेमी बाबा से रचाई शादी - agra news
आगरा के तीर्थ बटेश्वर में एक बुजुर्ग सन्यासी दादी ने अपने से छोटे प्रेमी बाबा के साथ शादी रचाकर गृहस्थ जीवन को दोबारा से अपना लिया है.
आगराः लोग कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती, चाहे वह आदमी का कोई भी पड़ाव हो. लोग प्यार में कुछ भी करने को तैयार होते हैं, चाहे फिर कुछ भी क्यों न करना पड़े.ऐसा ही तीर्थ बटेश्वर में देखने को मिला. रविवार को एक बुजुर्ग 55 वर्षीय सन्यासी दादी ने अपने से 10 वर्ष छोटे 45 वर्षीय प्रेमी बाबा से सन्यास त्याग कर दोबारा से शादी कर गृहस्थ जीवन बसा लिया है. बटेश्वर धाम के एक आश्रम में आश्रम में वरमाला डालकर सात फेरे लिए. 10 वर्ष छोटे प्रेमी ने बुजुर्ग महिला दादी की मांग में सिंदूर भर अपना जीवन साथी बनाया.