आगरा: शंघाई सहयोग संगठन देशों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को ताजमहल का दीदार किया. बुधवार दोपहर प्रतिनिधि मंडल दिल्ली से आगरा पहुंचे और शिल्पग्राम से फिर गोल्फ कार्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट पहुंचे. ताज देखते ही सभी बोल पड़े 'वाह ताज, सिंबल ऑफ लव' इस दौरान सभी ताज के कायल हो गए. उन्होंने गाइड से ताजमहल के इतिहास और उसकी पच्चीकारी के बारे में गहनता से जानकारी ली.करीब 2 घंटे तक उन्होंने ताजमहल देखा और उसके इतिहास को जाना.
एनडीआरएफ डीआई एके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया
एससीओजेटीएक्स-2019 की मेजबानी भारत कर रहा है और इसमें शंघाई सहयोग संगठन के देशों के प्रतिनिधि आए हुए हैं. इनका एक प्रतिनिधिमंडल आज बुधवार को ताजमहल देखने के लिए आगरा आया है. एक प्रतिनिधिमंडल गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की लगाई गई प्रतिमा को देखने के लिए गया है.
आठ देशों के सदस्यों का आगमन
जो सदस्य ताजमहल देखने आये हैं उसमें चीन, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित 8 देशों के लोग आगरा आए हुए हैं. उन्होंने आज ताजमहल देखा है. इसके बाद सभी शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसके साथ ही गुरुवार को एक और प्रतिनिधिमंडल ताजमहल देखने आएगा. इस प्रतिनिधिमंडल में शंघाई सहयोग संगठन देशों के मंत्री शामिल है, जो इस सेमिनार के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मोबाइल से 'स्कैन एंड पे' करके लीजिए ताज का टिकट, क्यूआर से पर्यटकों को 'क्यू' से मुक्ति