ETV Bharat / state

करवा चौथ पर इतराया बाजार, जमकर हुई खरीदारी

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:25 PM IST

यूपी के आगरा में करवाचौथ को लेकर बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है. हर बाजार में ज्वेलरी, चूड़ियां, साड़ियां और कॉस्मेटिक आइटम की दुकान पर सुबह से शाम तक खरीदारी हो रही है. हांलाकि, कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार कारोबार कमजोर है.

करवा चौथ को लेकर बाजारों में दिखी रौनक.
करवा चौथ को लेकर बाजारों में दिखी रौनक.

आगरा: अखंड सुहाग के त्योहार करवाचौथ पर बाजारों की रौनक लौट आई है. मंगलवार को आगरा के बाजारों में खूब भीड़ उमड़ी. हर बाजार में ज्वेलरी, चूड़ियां, साड़ियां और कॉस्मेटिक आइटम की दुकान पर सुबह से शाम तक खरीदारी हुई. ब्यूटी पार्लर और मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं ने इंतजार किया. हांलाकि, पिछले साल की अपेक्षा कारोबार कमजोर है. थोक और रिटेलर व्यवसायियों को दीपावली पर बाजार में और बूम आने की उम्मीद है. सराफा कारोबारियों की मानें तो करवाचौथ पर 20 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है.

करवा चौथ को लेकर बाजारों में दिखी रौनक.

सराफा बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ है
सराफा कारोबारियों का कहना है कि, करवा चौथ पर सोने-चांदी के उपहार खूब डिमांड में रहते हैं. इसमें सोने की रिंग, चेन, मंगलसूत्र और डायमंड रिंग के साथ अन्य उपहार शामिल है. चांदी के करवे भी खूब खरीदे जाते हैं.

बिछुए की डिमांड ज्यादा
किनारी बाजार सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशचंद्र गर्ग का कहना है कि बाजार में भीड़-भाड़ बहुत है. लेकिन खरीदारी इतनी नहीं है. पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 30 प्रतिशत ही करवा चौथ पर कारोबार है. आगरा सराफा एसोसिएशन के महामंत्री अशोक अग्रवाल का कहना है कि, इस बार पिछले साल के मुकाबले 50 से 60 प्रतिशत ही कारोबार है. वैसे करवाचैथ पर चांदी की पायल और बिछुए लोग खरीदते हैं. मगर, इस बार लोगों की जेब में रुपये नहीं है. पायल की जगह लोग बिछुए ही खरीद रहे हैं. क्योंकि सुहाग की निशानी हैं. इसलिए इनकी मांग ज्यादा है.

ज्वेलरी खरीदते लोग.
ज्वेलरी खरीदते लोग.

लाल चूड़ी और लाल साड़ी की डिमांड

करवा चौथ को लेकर बाजारों में दिखी रौनक.
करवा चौथ को लेकर बाजारों में दिखी रौनक.
साड़ी विक्रेता दीपक अग्रवाल का कहना है कि, करवा चौथ पर महिलाएं अधिकतर लाल साड़ी खरीदती हैं. इस बार मांग कम है. यह कोरोना की वजह से है. पिछले साल के मुकाबले आधा कारोबार है. चूड़ी विक्रेता मोहम्मद इरफान का कहना है कि, इस बार कारोबार बहुत कम है. लॉकडाउन के चलते लोग कम रेंज के आइटम खरीद रहे हैं. ब्युटी पार्लर फुल, काम कम
ब्यूटी पार्लर पर काम बढ़ा.
ब्यूटी पार्लर पर काम बढ़ा.
ब्यूटी पार्लर शोभा मीणा का कहना है कि, अभी दो-तीन दिन में काम खूब बढ़ा है. पिछले साल के मुकाबले बहुत कम काम निकल रहा है. कुछ महिलाएं ब्यूटी पार्लर पर आ रही हैं, कुछ तो कोरोना के चलते घर पर ही बुला कर संज संवर रही हैं.

आगरा: अखंड सुहाग के त्योहार करवाचौथ पर बाजारों की रौनक लौट आई है. मंगलवार को आगरा के बाजारों में खूब भीड़ उमड़ी. हर बाजार में ज्वेलरी, चूड़ियां, साड़ियां और कॉस्मेटिक आइटम की दुकान पर सुबह से शाम तक खरीदारी हुई. ब्यूटी पार्लर और मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं ने इंतजार किया. हांलाकि, पिछले साल की अपेक्षा कारोबार कमजोर है. थोक और रिटेलर व्यवसायियों को दीपावली पर बाजार में और बूम आने की उम्मीद है. सराफा कारोबारियों की मानें तो करवाचौथ पर 20 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है.

करवा चौथ को लेकर बाजारों में दिखी रौनक.

सराफा बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ है
सराफा कारोबारियों का कहना है कि, करवा चौथ पर सोने-चांदी के उपहार खूब डिमांड में रहते हैं. इसमें सोने की रिंग, चेन, मंगलसूत्र और डायमंड रिंग के साथ अन्य उपहार शामिल है. चांदी के करवे भी खूब खरीदे जाते हैं.

बिछुए की डिमांड ज्यादा
किनारी बाजार सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशचंद्र गर्ग का कहना है कि बाजार में भीड़-भाड़ बहुत है. लेकिन खरीदारी इतनी नहीं है. पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 30 प्रतिशत ही करवा चौथ पर कारोबार है. आगरा सराफा एसोसिएशन के महामंत्री अशोक अग्रवाल का कहना है कि, इस बार पिछले साल के मुकाबले 50 से 60 प्रतिशत ही कारोबार है. वैसे करवाचैथ पर चांदी की पायल और बिछुए लोग खरीदते हैं. मगर, इस बार लोगों की जेब में रुपये नहीं है. पायल की जगह लोग बिछुए ही खरीद रहे हैं. क्योंकि सुहाग की निशानी हैं. इसलिए इनकी मांग ज्यादा है.

ज्वेलरी खरीदते लोग.
ज्वेलरी खरीदते लोग.

लाल चूड़ी और लाल साड़ी की डिमांड

करवा चौथ को लेकर बाजारों में दिखी रौनक.
करवा चौथ को लेकर बाजारों में दिखी रौनक.
साड़ी विक्रेता दीपक अग्रवाल का कहना है कि, करवा चौथ पर महिलाएं अधिकतर लाल साड़ी खरीदती हैं. इस बार मांग कम है. यह कोरोना की वजह से है. पिछले साल के मुकाबले आधा कारोबार है. चूड़ी विक्रेता मोहम्मद इरफान का कहना है कि, इस बार कारोबार बहुत कम है. लॉकडाउन के चलते लोग कम रेंज के आइटम खरीद रहे हैं. ब्युटी पार्लर फुल, काम कम
ब्यूटी पार्लर पर काम बढ़ा.
ब्यूटी पार्लर पर काम बढ़ा.
ब्यूटी पार्लर शोभा मीणा का कहना है कि, अभी दो-तीन दिन में काम खूब बढ़ा है. पिछले साल के मुकाबले बहुत कम काम निकल रहा है. कुछ महिलाएं ब्यूटी पार्लर पर आ रही हैं, कुछ तो कोरोना के चलते घर पर ही बुला कर संज संवर रही हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.