लखनऊ : प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में शुक्रवार की देर रात बड़ा फेरबदल हुआ. कई चिकित्सा अधिकारियों को प्रोन्नति देकर नवीन तैनाती दी गई. इसमें सबसे पहले डॉ. रतन पाल सिंह को स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य महानिदेशक (डीजी हेल्थ) नियुक्त किया गया. शासन की ओर से उन्हें निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द वह डीजी हेल्थ का पदभार ग्रहण करके शासन को अवगत कराएं.
शुक्रवार को प्रदेश के 4 चिकित्सा अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है. इन चारों चिकित्सा अधिकारियों को शनिवार को अपनी नवीन तैनाती का पदभार ग्रहण करने के लिए शासन की ओर से निर्देशित किया गया है. बलरामपुर जिला अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरूण को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के महानिदेशक ग्रेड (वेतनमान पे-मैट्रिक्स लेवल-15) के रिक्त पद पर प्रोन्नत करते हुए प्रशिक्षण महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार 5 जिलों के DM को बनाएगी कमिश्नर, यूपी के 40 सीनियर IAS अफसरों को प्रमोशन गिफ्ट
वहीं, अयोध्या के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में अपर निदेशक पद पर तैनात डॉ. सुशील प्रकाश को लखनऊ स्थित बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक के पद पर तैनात किया गया. लखनऊ के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में प्रशिक्षण महानिदेशक डॉ. सुषमा सिंह को उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण में महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया.
यह भी पढ़ें : यूपी में 31 डिप्टी एसपी ट्रांसफर; इंस्पेक्टर से प्रमोट किए गए 21 अफसरों को भी मिली तैनाती
यह भी पढ़ें : आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों का प्रमोशन फिर अटका, शासन ने मांगा पांच साल के काम का ब्योरा