ETV Bharat / state

श्रावस्ती में दो लेखपाल समेत पांच कर्मचारी सस्पेंड, 10 दिनों की सैलरी काटने का आदेश - SHRAVASTI NEWS

पांच लेखपालों का 10 दिन का वेतन काटने का भी दिया निर्देश.

कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 7:31 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 7:37 PM IST

श्रावस्ती : किसानों के पंजीकरण की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कड़ा एक्शन लिया है. जिलाधिकारी ने शुक्रवार को दो लेखपालों समेत पांच कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है. इसके अलावा पांच लेखपालों का 10 दिन का वेतन काटने, साथ ही उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन कार्य में सहयोग न देने वाले 3 जनसेवा केंद्रों का लाइसेंस निरस्त करते हुए 112 जनसेवा केंद्रों को निरस्त करने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित फार्मर रजिस्ट्री योजना के तहत एग्री स्टैक पोर्टल पर जनपद के सभी किसानों के रजिस्ट्रेशन का कार्य जनसेवा केंद्रों के माध्यम से किया जाना है. जिसको लेकर कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं ई-केवाईसी कार्य अत्यन्त धीमी गति पाए जाने पर लेखपाल घनश्याम, अंशिका जायसवाल, दिलीप यादव, शिंपी शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही कृषि विभाग के टीएसी रविकांत, एटीएम जगत प्रसाद का दस दिन का वेतन काटते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि लेखपाल राजाराम वर्मा व गंगाराम एवं कृषि विभाग के टीएसी यशपाल, एटीएम विजय कुमार व टीएसी नितिन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी को लगाकर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कार्य में सहयोग न करने वाले 3 जनसेवा केंद्रों का लाइसेंस और आईडी निरस्त कर दी गई है. 112 जनसेवा केंद्रों को निरस्त किए जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती; लिखित परीक्षा में फेल हुई तो फेक एडमिट कार्ड लेकर फिजिकल टेस्ट देने पहुंची युवती - UP POLICE RECRUITMENT

श्रावस्ती : किसानों के पंजीकरण की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कड़ा एक्शन लिया है. जिलाधिकारी ने शुक्रवार को दो लेखपालों समेत पांच कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है. इसके अलावा पांच लेखपालों का 10 दिन का वेतन काटने, साथ ही उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन कार्य में सहयोग न देने वाले 3 जनसेवा केंद्रों का लाइसेंस निरस्त करते हुए 112 जनसेवा केंद्रों को निरस्त करने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित फार्मर रजिस्ट्री योजना के तहत एग्री स्टैक पोर्टल पर जनपद के सभी किसानों के रजिस्ट्रेशन का कार्य जनसेवा केंद्रों के माध्यम से किया जाना है. जिसको लेकर कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं ई-केवाईसी कार्य अत्यन्त धीमी गति पाए जाने पर लेखपाल घनश्याम, अंशिका जायसवाल, दिलीप यादव, शिंपी शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही कृषि विभाग के टीएसी रविकांत, एटीएम जगत प्रसाद का दस दिन का वेतन काटते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि लेखपाल राजाराम वर्मा व गंगाराम एवं कृषि विभाग के टीएसी यशपाल, एटीएम विजय कुमार व टीएसी नितिन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी को लगाकर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कार्य में सहयोग न करने वाले 3 जनसेवा केंद्रों का लाइसेंस और आईडी निरस्त कर दी गई है. 112 जनसेवा केंद्रों को निरस्त किए जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती; लिखित परीक्षा में फेल हुई तो फेक एडमिट कार्ड लेकर फिजिकल टेस्ट देने पहुंची युवती - UP POLICE RECRUITMENT

Last Updated : Jan 3, 2025, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.