आगराः शहर में बाइक के पेपर मांगे जाने से नाराज एक किसान नेता ने पुलिस से अभद्रता की. आरोप है कि किसान नेता ने सिपाही और दारोगा को खूब खरीखोटी सुनाई. सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी. पुलिस ने आरोपी किसान नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को थाना ट्रांसयमुना में तैनात दारोगा के साथ सिपाही नितेश शर्मा 80 फूटा रोड पर बेरिकेडिंग लगाकर वाहन चेकिंग कर रहे थे. सिपाही ने एक संदिग्ध बाइक को आते देख हाथ देकर रोक लिया. दारोगा ने बाइक सवार से बाइक के पेपर मांग लिए.
इस बात पर बाइक सवार मुकेश यादव अपने आप को किसान यूनियन का प्रभावशाली नेता बताने लगा. दारोगा और सिपाही नितेश शर्मा को नौकरी से हटवाने की धमकी देने लगा. इस बात को लेकर सिपाही और किसान नेता मुकेश यादव के बीच कहासुनी हो गई.
किसान नेता को सिपाही नितेश की बात पर इतना गुस्सा आया कि वह सिपाही से हाथापाई करने लगा. दारोगा ने रोकने की कोशिश की लेकिन मुकेश यादव रुकने को तैयार नही था. उसने सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी और दारोगा के हाथ से सरकारी दस्तावेज छीनकर फेंक दिए.
खींचतान में सिपाही नितेश की वर्दी के दो बटन भी टूट गए. इसके बाद दारोगा ने मौके पर थाने से फ़ोर्स बुला ली. आरोपी किसान नेता मुकेश यादव को हिरासत में ले लिया गया. मुकेश के पास बाइक के पेपर नही थे. बाइक का पुलिस ने चालान कर दिया और वर्दी फाड़ने वाले किसान नेता पर गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया.