ETV Bharat / state

साइबर ठग को पकड़ने के लिए आगरा पुलिस बनी 'ड्रीम गर्ल', कहा-Hello मैं बोल रही हूं... - आगरा में दारोगा के साथ ऑनलाइन ठगी

आगरा पुलिस ने मूवी 'ड्रीम गर्ल' की तर्ज पर एक साइबर ठग को गिरफ्तार (cyber thug arrest with help voice changer app) किया. गिरफ्तार आरोपी ने एक दारोगा से 99 हजार रुपये की ठगी (Cyber ​​thug arrested in Agra) की थी.

गिरफ्तार आरोपी राज यादव
गिरफ्तार आरोपी राज यादव
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 5:52 PM IST

आगरा: आगरा पुलिस ने अभिनेता आयुष्मान खुराना की सुपरहिट मूवी 'ड्रीम गर्ल' की तर्ज पर जाल बुनकर एक साइबर ठग को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. जिस तरह 'ड्रीम गर्ल' मूवी में आवाज बदलकर अभिनेता आयुष्मान खुराना लोगों को बेवकूफ बनाते थे. अपने प्रेमजाल में फंसाकर चिकनी-चुपड़ी बाते करते थे. आगरा पुलिस ने भी साइबर ठग को पकड़ने के लिए उसी ट्रिक का इस्तेमाल किया. इसमें साइबर ठग फंस गया. गौरतलब है कि पीड़ित ने वॉइज चेंजर एप (आवाज बदलने वाला एप) की मदद से ठग को अपने प्रेम जाम में फंसा लिया. इसके बाद पुलिस ने लोकर ट्रेस कर साइबर ठग को धर दबोचा.

दरअसल, बीते दिनों डायल-112 पर तैनात दारोगा रक्षपाल सिंह के साथ ऑनलाइन ठगी हुई थी. उन्हें साइबर ठग ने कॉल कर अपना परिचित बताया और उनसे 3 बार में ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से 99 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित दारोगा ने 12 अक्टूबर को थाना शाहगंज में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, दारोगा ने FIR में दो मोबाइल नंबर भी लिखवाए थे.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद सर्विलांस टीम ने पीड़ित दारोगा के बेटे को लेडीज वॉइस चेंजर एप दिया. इसके बाद उसने उन दोनों नंबरों पर संपर्क किया, जिनसे ठगी की गई थी. दारोगा के बेटे ने वॉइस चेंजर एप की मदद से साइबर ठग प्रेमजाल में फंस गया. धीरे-धीरे साइबर ठग कथित महिला (दारोगा का बेटा) की चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसता चला गया. इसके बाद पुलिस ने साइबर ठग के मोबाइल नंबर की लोकेशन पता की. फिर शाहगंज पुलिस ने राजस्थान के अलवर पहुंचकर साइबर ठग राज यादव उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार साइबर ठग राज यादव ने बताया कि उसने ही दारोगा रक्षपाल सिंह को परिचित का एक्सीडेंट होने की बात कहकर 99 हजार रुपये दोस्त के खाते में ट्रांसफर कराए थे. जिस फोन नंंबर से दारोगा रक्षपाल को कॉल की गई थी. वह सिम भी उसी दोस्त ने दिलाया था. वहीं, फोन भी कर्नाटक की एक फर्जी आईडी से खरीदा गया था. पुलिस ने साइबर ठग राज यादव उर्फ राजू से ठगी के 90 हजार रुपये, 1 मोबाइल और 2 सिम कार्ड बरामद किए हैं. ठग राज यादव ने बताया कि बाकी 9 हजार रुपये उसने शौक में उड़ा दिए. थाना शाहगंज प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार का कहना है कि पुलिस आरोपी के फरार दोस्त राहुल प्रजापत की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: मुद्रा योजना लोन के नाम पर युवती अपने साथियों के साथ करती थी ठगी, तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud In Lucknow : छोटे कद से परेशान लोगों को टारगेट कर रहे साइबर ठग, हाइट बढ़ाने की गारंटी देकर कर रहे ठगी

आगरा: आगरा पुलिस ने अभिनेता आयुष्मान खुराना की सुपरहिट मूवी 'ड्रीम गर्ल' की तर्ज पर जाल बुनकर एक साइबर ठग को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. जिस तरह 'ड्रीम गर्ल' मूवी में आवाज बदलकर अभिनेता आयुष्मान खुराना लोगों को बेवकूफ बनाते थे. अपने प्रेमजाल में फंसाकर चिकनी-चुपड़ी बाते करते थे. आगरा पुलिस ने भी साइबर ठग को पकड़ने के लिए उसी ट्रिक का इस्तेमाल किया. इसमें साइबर ठग फंस गया. गौरतलब है कि पीड़ित ने वॉइज चेंजर एप (आवाज बदलने वाला एप) की मदद से ठग को अपने प्रेम जाम में फंसा लिया. इसके बाद पुलिस ने लोकर ट्रेस कर साइबर ठग को धर दबोचा.

दरअसल, बीते दिनों डायल-112 पर तैनात दारोगा रक्षपाल सिंह के साथ ऑनलाइन ठगी हुई थी. उन्हें साइबर ठग ने कॉल कर अपना परिचित बताया और उनसे 3 बार में ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से 99 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित दारोगा ने 12 अक्टूबर को थाना शाहगंज में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, दारोगा ने FIR में दो मोबाइल नंबर भी लिखवाए थे.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद सर्विलांस टीम ने पीड़ित दारोगा के बेटे को लेडीज वॉइस चेंजर एप दिया. इसके बाद उसने उन दोनों नंबरों पर संपर्क किया, जिनसे ठगी की गई थी. दारोगा के बेटे ने वॉइस चेंजर एप की मदद से साइबर ठग प्रेमजाल में फंस गया. धीरे-धीरे साइबर ठग कथित महिला (दारोगा का बेटा) की चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसता चला गया. इसके बाद पुलिस ने साइबर ठग के मोबाइल नंबर की लोकेशन पता की. फिर शाहगंज पुलिस ने राजस्थान के अलवर पहुंचकर साइबर ठग राज यादव उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार साइबर ठग राज यादव ने बताया कि उसने ही दारोगा रक्षपाल सिंह को परिचित का एक्सीडेंट होने की बात कहकर 99 हजार रुपये दोस्त के खाते में ट्रांसफर कराए थे. जिस फोन नंंबर से दारोगा रक्षपाल को कॉल की गई थी. वह सिम भी उसी दोस्त ने दिलाया था. वहीं, फोन भी कर्नाटक की एक फर्जी आईडी से खरीदा गया था. पुलिस ने साइबर ठग राज यादव उर्फ राजू से ठगी के 90 हजार रुपये, 1 मोबाइल और 2 सिम कार्ड बरामद किए हैं. ठग राज यादव ने बताया कि बाकी 9 हजार रुपये उसने शौक में उड़ा दिए. थाना शाहगंज प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार का कहना है कि पुलिस आरोपी के फरार दोस्त राहुल प्रजापत की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: मुद्रा योजना लोन के नाम पर युवती अपने साथियों के साथ करती थी ठगी, तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud In Lucknow : छोटे कद से परेशान लोगों को टारगेट कर रहे साइबर ठग, हाइट बढ़ाने की गारंटी देकर कर रहे ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.