आगरा: क्रिसमस के मौके पर शहर के गिरजाघर चमचमाती रोशनी के साथ आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं. रात में ईसाई धर्म के लोग बड़ी बेसब्री से प्रभु यीशु के जन्म का इंतजार कर रहे थे. मिसा पूजन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. प्रभु यीशु के जन्म लेते ही लोग खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी.
क्रिसमस पर दिखी शहर में रौनक
- आज बड़ी धूमधाम से पूरे देश में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है.
- आगरा जिले में गिरजाघर दुधिया रोशनी में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
- लोग एक-दूसरे से गले मिलकर क्रिसमस का त्योहार मना रहे हैं.
- मिसा पूजन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु चर्च में इकट्ठा हुए.
- क्रिसमस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.
इसे भी पढ़ें- आगरा की कहानी सुनाकर पिता-पुत्र को बेचे नकली आभूषण, 40 लाख ठगे
अकबरी चर्च, निष्कलंक माता का गिरजा घर, सेंट पॉल चर्च, बैप्टिस्ट चर्च और सेंट मेरी चर्च आदि चर्चों पर लोगों की भीड़ देखने वाली थी.