आगरा: लॉकडाउन की वजह से पिनाहट में चंबल नदी पर बनाए गए पांटून पुल से आवागमन बंद कर दिया गया. पुल बंद होने के कारण लोग तैर कर नदी पार कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को घड़ियाल और मगरमच्छ से भी खतरा है. सूचना के बाद भी सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
पांटून पुल हटाए जाने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर चंबल नदी को पार करके मध्यप्रदेश और यूपी की ओर आ-जा रहे हैं. इस दौरान उनके डूबने के साथ ही चंबल नदी में घड़ियाल और मगरमच्छ से भी उनकी जान का खतरा है.
वहां के लोगों का आरोप है कि इस मामले की सूचना होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी हरकत में नहीं आए हैं और पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके साथ ही ऐसा करके पानी में तैरने वाले लॉकडाउन का भी उल्लंघन कर रहे हैं.