आगरा : जिले का मालपुरा पुलिस ने चोरी और लूट के तीन आरोपियों को शनिवार देर रात पकड़ लिया. मलपुरा थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने दावा किया तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. इनमें से एक बदमाश को पैर में गोली लगी. उन्होंने बताया कि 2 बदमाशों पर 15-15 हजार के ईनाम घोषित है. तीनों आरोपियों से लूट और चोरी का सामान भी बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें : दारोगा पर आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी का घेराव और नारेबाजी
चोरी और लूट की योजना बना रहे थे बदमाश
थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित के अनुसार, शनिवार देर रात मलपुरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. उनका दावा है कि जब बदमाश सिरौली के श्मशान घाट में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें घेर लिया. वहां एक बदमाश मौके से पकड़ा गया. बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर रोहता-मलपुरा नहर दक्षिणी बाइपास स्थित जखौददा रेलवे पुल की तरफ भागने की कोशिश की.
पुलिस की जवाबी गोलीबारी में आरोपी के पैर में लगी गोली
जब पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग करने लगे. जवाबी गोलीबारी में आरोपी मनोज उर्फ मजनू के पैर में गोली लगी. इसके बाद वह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. तीसरे बदमाश का पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया और घेर कर पकड़ लिया. घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
15 हजार का ईनामी है बदमाश
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल, तमंचे और कारतूस भी मिले है. गिरफ्तार आरोपियों में 15 हजार का ईनामी मनोज उर्फ मजनू और उत्तम भी शामिल है. दोनों मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाले है. तीसरा आरोपी धीरज आगरा के मलपुरा क्षेत्र का रहने वाला है.