आगरा : जिला पुलिस ने एक जानलेवा हमले मामले में आरोपी शख्स को 24 वर्ष बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया. जानकारी के अनुसार यह मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव अमरसिंह का है. कुछ विवाद को बाद यहां के रहने वाले एक पड़ोसी पर आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया, उसके बाद फरार हो गया. लेकिन चल रहे मुकद्दमे में कोर्ट से वांछित रामलखन उर्फ लक्ष्मण पुत्र सुखदेव (उम्र करीब 60 वर्ष निवासी अमर सिंह का पुरा) को बुधवार सुबह हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी साधू के वेष मे छिपकर रह रहा था.
आपको बता दें, कि 24 वर्ष पूर्व 1997 में रामलखन ने अपने पड़ोसी कुंवरपाल पुत्र मूलचंद पर चाकू से जानलेवा हमला किया था. कुंवरपाल के शरीर पर गहरे घाव आये थे. हमले के बाद घायल पीड़ित कुंवरपाल की जान बच गयी थी. वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था. तब से ही आरोपी फरार चल रहा था. कोर्ट से कई बार एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बावजूद भी आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. कोर्ट के सख्त आदेश के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की 100 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की सूची
आरोपी के साधू के वेश होने के कारण पुलिस को उसकी पहचान कराने के लिये गांव एवं घर वालों से पुष्टि कराई पड़ी. पुलिस के मुताबिक आरोपी हमला करने के बाद दिल्ली नागलोई स्थित एक मंदिर पर साधू का वेश बनाकर रहने लगा. करीब चार माह पूर्व ही पिनाहट वापस लौटकर आया था. जिसे बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. वहीं थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी कई वर्षों से जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट से वांछित फरार चल रहा था. सूचना पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.