आगरा: जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआपुरा में शुक्रवार की देर शाम घर के पास कूड़ा डालने गई महिला को विद्युत पोल से करंट लग गया, जिससे महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
जानकारी के अनुसार, थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआपुरा निवासी सुनैना देवी पत्नी पेशकार उम्र करीब 36 वर्ष शुक्रवार देर शाम को घर का कूड़ा डालने गांव के ही पास कूड़े के ढेर पर गई थी. वहां लगे विद्युत पोल से महिला को भीषण करंट लग गया और वह झुलस गई. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एवं परिजन एकत्रित हो गए उन्होंने तत्काल गंभीर हालत में महिला को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया. चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
ग्रामीणों और परिजनों के मुताबिक, पूर्व में विद्युत पोल में करंट आने की जानकारी उनके द्वारा स्थानीय विद्युत कर्मियों को दी गई थी, मगर विद्युत पोल के करंट को ठीक नहीं किया गया. बारिश के समय पर विद्युत पोलों में अक्सर विद्युत फॉल्ट होते रहते हैं. इसके कारण इंसुलेटर भी शॉर्ट हो जाते हैं और विद्युत पोल में करंट आने लगता है, मगर विद्युत लाइन इन्हें ठीक नहीं करते, जिसके कारण महिला की मौत हुई और पूर्व में भी कई गांवों में ऐसे छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं.
आगरा: कूड़ा डालने गई महिला को विद्युत पोल से लगा करंट, मौत
आगरा जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआपुरा में शुक्रवार की देर शाम घर के पास कूड़ा डालने गई महिला को विद्युत पोल से करंट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आगरा: जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआपुरा में शुक्रवार की देर शाम घर के पास कूड़ा डालने गई महिला को विद्युत पोल से करंट लग गया, जिससे महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
जानकारी के अनुसार, थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुआपुरा निवासी सुनैना देवी पत्नी पेशकार उम्र करीब 36 वर्ष शुक्रवार देर शाम को घर का कूड़ा डालने गांव के ही पास कूड़े के ढेर पर गई थी. वहां लगे विद्युत पोल से महिला को भीषण करंट लग गया और वह झुलस गई. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एवं परिजन एकत्रित हो गए उन्होंने तत्काल गंभीर हालत में महिला को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया. चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
ग्रामीणों और परिजनों के मुताबिक, पूर्व में विद्युत पोल में करंट आने की जानकारी उनके द्वारा स्थानीय विद्युत कर्मियों को दी गई थी, मगर विद्युत पोल के करंट को ठीक नहीं किया गया. बारिश के समय पर विद्युत पोलों में अक्सर विद्युत फॉल्ट होते रहते हैं. इसके कारण इंसुलेटर भी शॉर्ट हो जाते हैं और विद्युत पोल में करंट आने लगता है, मगर विद्युत लाइन इन्हें ठीक नहीं करते, जिसके कारण महिला की मौत हुई और पूर्व में भी कई गांवों में ऐसे छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं.