ETV Bharat / sports

टोक्यो पैरालंपिक : 24वें स्थान पर रहा भारत, 19 मेडल जीत रचा इतिहास

टोक्यो पैरालंपिक 2020 का समापन (tokyo payalympics ends) हो गया है. भारत ने 19 पदक जीत कर पदक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया. पैरालंपिक खेलों में यह अब तक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

टोक्यो पैरालंपिक
टोक्यो पैरालंपिक
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 6:13 PM IST

नई दिल्ली : टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और पांच स्वर्ण, आठ रजत तथा छह कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने पदक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया. पैरालंपिक खेलों में यह अब तक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने चार पदक जीते, जिसमें दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है.

टोक्यो पैरालंपिक खेलों के आखिरी दिन रंगारंग समापन समारोह हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने प्रस्तुति दी.

टोक्यो पैरालंपिक का समापन समारोह

टोक्यो पैरालंपिक के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालिंपिक का हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा. यह हर भारतीय की स्मृति में अंकित रहेगा और एथलीटों की पीढ़ियों को खेलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा. हमारे दल का हर सदस्य एक चैंपियन और प्रेरणा का स्रोत है.'

पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी का ट्वीट

टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के अंतिम दिन रविवार को भारतीय शटलर कृष्णा नगर ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल और डीएम सुहास एल यथिराज ने सिल्वर मेडल जीता.

शनिवार को बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. उन्होंने पुरुष सिंगल्स के SL3 कैटेगरी के फाइनल में डैनियल ब्रेथेल को मात दी. प्रमोद भगत ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में डेनियाल को 21-14, 21-17 से मात दी. बैडमिंटन के टोक्यो में पैरालंपिक डेब्यू करने के साथ प्रमोद भगत भी अपनी कैटेगरी में पहले पैरालंपिक चैंपियन बन गए.

टोक्यो पैरालंपिक : 24वें स्थान पर रहा भारत
टोक्यो पैरालंपिक : 24वें स्थान पर रहा भारत

अवनि लेखरा ने दिलाया पहला गोल्ड

पैरा-शूटर अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.

भाविनाबेन पटेल ने दिलाया पहला मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक में भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस में देश को पहला मेडल दिलाया. भाविना ने टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल में रजत पदक जीता.

निषाद कुमार ने एथलेटिक्स में जीता सिल्वर

पैरा-एथलीट निषाद कुमार ने ऊंची कूद T47 इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया. साथ ही उन्होंने एशियन रेकॉर्ड की बराबरी भी की.

भारत ने जीते 19 मेडल
भारत ने जीते 19 मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत ने सबसे अधिक आठ मेडल एथलेटिक्स में जीते. जिसमें एक गोल्ड, पांच सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इसके बाद शूटिंग में भारत ने पांच पदक जीते, जिसमें दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं.

मेडल जीतने वाले एथलीट्स

सुमित अंतिल - स्वर्ण पदक

निषाद कुमार - रजत पदक

योगेश कथुनिया - रजत पदक

देवेंद्र झाझरिया - रजत पदक

मरियप्पन थंगावेलु - रजत पदक

प्रवीण कुमार- रजत पदक

सुंदर सिंह गुर्जर - कांस्य पदक

शरद कुमार - कांस्य पदक

भारत की तरफ से शूटिंग में अवनि लेखरा ने दो पदक (एक स्वर्ण और एक कांस्य) जीते. सिंहराज अधाना ने भी शूटिंग में दो पदक (एक रजत और एक कांस्य) जीते. वहीं, मनीष नरवाल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

बैडमिंटन में भारत ने चार पदक जीते, जिसमें दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है. प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीते. वहीं, सुहास एल यथिराज ने रजत और मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीता.

टेबल टेनिस और तीरंदाजी में भारत ने एक-एक पदक जीते. टेबल टेनिस में भाविनाबेन पटेल ने रजत पदक जीता, जबकि तीरंदाजी में हरविंदर सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें- Paralympics: प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली : टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और पांच स्वर्ण, आठ रजत तथा छह कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने पदक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया. पैरालंपिक खेलों में यह अब तक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने चार पदक जीते, जिसमें दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है.

टोक्यो पैरालंपिक खेलों के आखिरी दिन रंगारंग समापन समारोह हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने प्रस्तुति दी.

टोक्यो पैरालंपिक का समापन समारोह

टोक्यो पैरालंपिक के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालिंपिक का हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा. यह हर भारतीय की स्मृति में अंकित रहेगा और एथलीटों की पीढ़ियों को खेलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा. हमारे दल का हर सदस्य एक चैंपियन और प्रेरणा का स्रोत है.'

पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी का ट्वीट

टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के अंतिम दिन रविवार को भारतीय शटलर कृष्णा नगर ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल और डीएम सुहास एल यथिराज ने सिल्वर मेडल जीता.

शनिवार को बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. उन्होंने पुरुष सिंगल्स के SL3 कैटेगरी के फाइनल में डैनियल ब्रेथेल को मात दी. प्रमोद भगत ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में डेनियाल को 21-14, 21-17 से मात दी. बैडमिंटन के टोक्यो में पैरालंपिक डेब्यू करने के साथ प्रमोद भगत भी अपनी कैटेगरी में पहले पैरालंपिक चैंपियन बन गए.

टोक्यो पैरालंपिक : 24वें स्थान पर रहा भारत
टोक्यो पैरालंपिक : 24वें स्थान पर रहा भारत

अवनि लेखरा ने दिलाया पहला गोल्ड

पैरा-शूटर अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.

भाविनाबेन पटेल ने दिलाया पहला मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक में भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस में देश को पहला मेडल दिलाया. भाविना ने टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल में रजत पदक जीता.

निषाद कुमार ने एथलेटिक्स में जीता सिल्वर

पैरा-एथलीट निषाद कुमार ने ऊंची कूद T47 इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया. साथ ही उन्होंने एशियन रेकॉर्ड की बराबरी भी की.

भारत ने जीते 19 मेडल
भारत ने जीते 19 मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत ने सबसे अधिक आठ मेडल एथलेटिक्स में जीते. जिसमें एक गोल्ड, पांच सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इसके बाद शूटिंग में भारत ने पांच पदक जीते, जिसमें दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं.

मेडल जीतने वाले एथलीट्स

सुमित अंतिल - स्वर्ण पदक

निषाद कुमार - रजत पदक

योगेश कथुनिया - रजत पदक

देवेंद्र झाझरिया - रजत पदक

मरियप्पन थंगावेलु - रजत पदक

प्रवीण कुमार- रजत पदक

सुंदर सिंह गुर्जर - कांस्य पदक

शरद कुमार - कांस्य पदक

भारत की तरफ से शूटिंग में अवनि लेखरा ने दो पदक (एक स्वर्ण और एक कांस्य) जीते. सिंहराज अधाना ने भी शूटिंग में दो पदक (एक रजत और एक कांस्य) जीते. वहीं, मनीष नरवाल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

बैडमिंटन में भारत ने चार पदक जीते, जिसमें दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है. प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीते. वहीं, सुहास एल यथिराज ने रजत और मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीता.

टेबल टेनिस और तीरंदाजी में भारत ने एक-एक पदक जीते. टेबल टेनिस में भाविनाबेन पटेल ने रजत पदक जीता, जबकि तीरंदाजी में हरविंदर सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें- Paralympics: प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल

Last Updated : Sep 5, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.