नई दिल्ली: भारत की अनहत ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और 1 से 4 जुलाई के बीच हैम्बर्ग में आयोजित जर्मन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप सुपर सीरीज प्रतियोगिता अपने नाम की. लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में फाइनल में 14 साल की अनहत ने मिस्र के मलक समीर को 3-0 से हराया.
बता दें कि वह सेमीफाइनल में मलेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त व्हिटनी इसाबेल विल्सन और क्वॉर्टर फाइनल में बेल्जियम की सवाना मोक्सहम को 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंचीं थीं. अनहत ने 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, 2 राष्ट्रीय चैंपियनशिप और 9 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं.
दादरा और नगर हवेली ने अंडर 17 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप जीती
दादरा और नगर हवेली ने बिहार को एक गोल से हराकर हीरो जूनियर (अंडर-17) महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली. फाइनल इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेला गया था.
यह भी पढ़ें: Elorda Cup: अल्फिया ने पूर्व विश्व चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक जीता, 14 पदक पर कब्जा
बता दें, पूजा ने विजयी गोल 87वें मिनट में दागा. इससे पहले दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल के साथ शुरूआत की. दादरा और नगर हवेली ने पहले हाफ में कई मौके बनाए, लेकिन गोल में नहीं बदल सकी.