ETV Bharat / sports

14 साल की अनहत ने जर्मन जूनियर ओपन स्क्वैश का खिताब जीता

जर्मन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत की अनहत ने कमाल कर दिखाया है. अनहत ने जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए स्क्वैश का खिताब अपने नाम किया है.

German Junior Open  squash title  भारत की अनहत  जर्मन जूनियर ओपन स्क्वैश  जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप  खेल समाचार  German Junior Open Squash  Junior Open Squash Championship  Sports News  Dadra and Nagar Haveli  Football Championship  Women Football
German Junior Open
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:06 PM IST

नई दिल्ली: भारत की अनहत ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और 1 से 4 जुलाई के बीच हैम्बर्ग में आयोजित जर्मन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप सुपर सीरीज प्रतियोगिता अपने नाम की. लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में फाइनल में 14 साल की अनहत ने मिस्र के मलक समीर को 3-0 से हराया.

बता दें कि वह सेमीफाइनल में मलेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त व्हिटनी इसाबेल विल्सन और क्वॉर्टर फाइनल में बेल्जियम की सवाना मोक्सहम को 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंचीं थीं. अनहत ने 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, 2 राष्ट्रीय चैंपियनशिप और 9 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं.

दादरा और नगर हवेली ने अंडर 17 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप जीती

दादरा और नगर हवेली ने बिहार को एक गोल से हराकर हीरो जूनियर (अंडर-17) महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली. फाइनल इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेला गया था.

यह भी पढ़ें: Elorda Cup: अल्फिया ने पूर्व विश्व चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक जीता, 14 पदक पर कब्जा

बता दें, पूजा ने विजयी गोल 87वें मिनट में दागा. इससे पहले दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल के साथ शुरूआत की. दादरा और नगर हवेली ने पहले हाफ में कई मौके बनाए, लेकिन गोल में नहीं बदल सकी.

नई दिल्ली: भारत की अनहत ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और 1 से 4 जुलाई के बीच हैम्बर्ग में आयोजित जर्मन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप सुपर सीरीज प्रतियोगिता अपने नाम की. लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में फाइनल में 14 साल की अनहत ने मिस्र के मलक समीर को 3-0 से हराया.

बता दें कि वह सेमीफाइनल में मलेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त व्हिटनी इसाबेल विल्सन और क्वॉर्टर फाइनल में बेल्जियम की सवाना मोक्सहम को 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंचीं थीं. अनहत ने 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, 2 राष्ट्रीय चैंपियनशिप और 9 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं.

दादरा और नगर हवेली ने अंडर 17 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप जीती

दादरा और नगर हवेली ने बिहार को एक गोल से हराकर हीरो जूनियर (अंडर-17) महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली. फाइनल इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेला गया था.

यह भी पढ़ें: Elorda Cup: अल्फिया ने पूर्व विश्व चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक जीता, 14 पदक पर कब्जा

बता दें, पूजा ने विजयी गोल 87वें मिनट में दागा. इससे पहले दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल के साथ शुरूआत की. दादरा और नगर हवेली ने पहले हाफ में कई मौके बनाए, लेकिन गोल में नहीं बदल सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.