सेंचुरियन [दक्षिण अफ्रीका]: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाए बिना वर्ष 2021 का अंत किया. जबकि उनके पास बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक बनाने का आखिरी मौका जिसमें वो 18 रन बनाकर आउट हो गए.
2020 में भी कोहली ट्रिपल फिगर के आंकड़े तक पहुंचने में नाकाम रहे थे. भारतीय कप्तान ने आखिरी बार 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था.
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मार्को जेनसन ने 33वें ओवर में कोहली को आउट किया जबकि कोहली के 71वें शतक का इंतजार और भी लंबा होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अलविदा 2021: वक्त की रफ्तार से कदम न मिला सके क्रिकेट के 'बेताज बादशाह'
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को 174 पर समेट दिया.
इस दौरान भारत ने दक्षिण अफ्रीका की पहुंच से दूर 305 रनों की लीड ले ली है. इस पारी में भारतीय बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे.
भारतीय ओपनर केएल राहुल 23 और मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लोटे तो वहीं शार्दुल ठाकुर 10 और चेतेश्वर पुजारा ने 16 रन बनाए.
कोहली, रहाणे, पंत ने 18, 20,34 रन बनाए तो वहीं अश्विन, शमी, बुमराह और सिराज ने 14, 1, 7, 0 रन बनाए.दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो रबाडा और जेनसन ने 4-4 विकेट लिए वहीं एनगिडी को 2 विकेट मिले.