नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ एडबस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण रोहित का इस टेस्ट में खेलना संदिग्ध है.
लीसेस्टरशर के खिलाफ ड्रॉ रहे अभ्यास मैच में रोहित पहले दिन खेले थे लेकिन उसके बाद से पृथकवास पर है. रैपिड एंटीजेन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मयंक को एक जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट में 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले केएल राहुल के चोटिल होने और अब रोहित के कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें मौका मिला है.
-
NEWS - Mayank Agarwal added to India’s Test squad as a cover for captain Rohit Sharma, who tested positive for COVID-19.
— BCCI (@BCCI) June 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details here - https://t.co/1LHFAEDkx9 #ENGvIND pic.twitter.com/f5iss5vIlL
">NEWS - Mayank Agarwal added to India’s Test squad as a cover for captain Rohit Sharma, who tested positive for COVID-19.
— BCCI (@BCCI) June 27, 2022
More details here - https://t.co/1LHFAEDkx9 #ENGvIND pic.twitter.com/f5iss5vIlLNEWS - Mayank Agarwal added to India’s Test squad as a cover for captain Rohit Sharma, who tested positive for COVID-19.
— BCCI (@BCCI) June 27, 2022
More details here - https://t.co/1LHFAEDkx9 #ENGvIND pic.twitter.com/f5iss5vIlL
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को पुष्टि की है कि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को कप्तान रोहित शर्मा के कवर के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया है, जो कोरोना संक्रमित हो गए थे. बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने कप्तान रोहित शर्मा के कवर के रूप में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए मयंक अग्रवाल को भारत के टेस्ट टीम में शामिल किया है, जो कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। मयंक यूके के लिए रवाना हो गए हैं और वह बर्मिघम में टीम के साथ जुड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: पहले टी-20 मैच में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया
पांचवां टेस्ट पिछले साल अधूरी रह गई सीरीज का निर्णायक टेस्ट भी है. भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण पांचवां टेस्ट स्थगित कर दिया गया था. भारत सीरीज में 2-1 से आगे है.
मयंक ने अभी तक 21 टेस्ट में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाये हैं. उन्होंने आखिरी बार मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेला था.