पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम में कई कीर्तिमान बनाए. मुकेश कुमार और सिराज अहमद की गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम को 255 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दोबारा बैटिंग करने का फैसला किया और उन्होंने यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर धुआंधार बैटिंग की. साथ ही वेस्टइंडीज को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 365 रनों का कठिन लक्ष्य दे दिया है.
-
The second #WIvIND Test is evenly poised heading into the final day in Trinidad.#WTC25https://t.co/4hUd6BPlKw pic.twitter.com/CqYxAH098g
— ICC (@ICC) July 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The second #WIvIND Test is evenly poised heading into the final day in Trinidad.#WTC25https://t.co/4hUd6BPlKw pic.twitter.com/CqYxAH098g
— ICC (@ICC) July 23, 2023The second #WIvIND Test is evenly poised heading into the final day in Trinidad.#WTC25https://t.co/4hUd6BPlKw pic.twitter.com/CqYxAH098g
— ICC (@ICC) July 23, 2023
रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की. इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक बनाया. रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने अपने 57 रनों की इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए.
-
Innings Break!#TeamIndia declare at 181/2, securing a 364-run lead! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
5⃣7⃣ for captain @ImRo45
5⃣2⃣* for @ishankishan51, who scored his maiden Test fifty
Scorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z#WIvIND pic.twitter.com/P0RtYIVV9W
">Innings Break!#TeamIndia declare at 181/2, securing a 364-run lead! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
5⃣7⃣ for captain @ImRo45
5⃣2⃣* for @ishankishan51, who scored his maiden Test fifty
Scorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z#WIvIND pic.twitter.com/P0RtYIVV9WInnings Break!#TeamIndia declare at 181/2, securing a 364-run lead! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
5⃣7⃣ for captain @ImRo45
5⃣2⃣* for @ishankishan51, who scored his maiden Test fifty
Scorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z#WIvIND pic.twitter.com/P0RtYIVV9W
इसके साथ ही ईशान किशन को प्रमोशन देकर तेज बैटिंग के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और मात्र 33 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया. ईशान किशन में अपनी 52 रनों की पारी में 4 चौकों के साथ-साथ 2 छक्के भी लगाए. उनके साथ बैटिंग कर रहे शुभमन गिल मात्र 29 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह से भारत ने अपनी दूसरी पारी 181 रनों पर घोषित कर दी.
मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा और ईशान किशन की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने कई विश्व रिकार्ड बनाए. इस दौरान टीम इंडिया ने दूसरी पारी के दौरान महज 12.2 ओवरों में 100 रन बनाकर टेस्ट टीम द्वारा सबसे तेज 100 रन बनाने का एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है. यह रिकॉर्ड पहले श्रीलंका के पास था. श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 2001 में यह रिकॉर्ड बनाया था.
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी के दौरान 7.54 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा चौथी पारी में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट वाली पारी है.
मैच के चौथे दिन भारत के द्वारा पारी घोषित किए जाने के बाद 365 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम एक बार फिर से अश्विन की फिरकी में फंसती दिखी. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के दो विकेट हासिल कर लिए हैं और दोनों सफलताएं अश्विन के हाथ लगी हैं. रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में अब तक 15 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा कोई और गेंदबाज अपनी संख्या विकेटों की संख्या को डबल डिजिट में ले जाने में असमर्थ रहा है.