वांडरर्स: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच आज से जोहानिसबर्ग में शुरू हुआ है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
बता दें कि टीम के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने सधी हुई शुरुआत की और पहले एक घंटे में कोई विकेट नहीं गंवाया. दोनों ने कुछ अच्छे शॉट भी लगाए. फिर मार्को यानसन ने मयंक अग्रवाल का विकेट हासिल कर भारत को पहला झटका दिया. फिलहाल, राहुल के साथ चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए हैं.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, वजह आई सामने
लंच ब्रेक हो गया है. लंच ब्रेक होने तक भारत का स्कोर 26 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन है. हनुमा विहारी 12 गेंदों में चार और केएल राहुल 74 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Lunch on Day 1 of the 2nd Test.#TeamIndia 53/3
— BCCI (@BCCI) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/ylJ5vwOfuE
">Lunch on Day 1 of the 2nd Test.#TeamIndia 53/3
— BCCI (@BCCI) January 3, 2022
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/ylJ5vwOfuELunch on Day 1 of the 2nd Test.#TeamIndia 53/3
— BCCI (@BCCI) January 3, 2022
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/ylJ5vwOfuE
चोट के कारण जोहान्सबर्ग टेस्ट से बाहर विराट कोहली
भारत के कप्तान विराट कोहली को चोट के कारण वांडर्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह उपकप्तान केएल राहुल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. राहुल अब टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने वाले 34वें क्रिकेटर बन गए हैं. भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि कोहली की मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: विश्व कप में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज चेतन शर्मा का जन्मदिन आज
उन्होंने कहा, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आज चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम इस टेस्ट मैच के दौरान उनकी निगरानी करेगी. राहुल उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करेंगे.