ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022 : क्रोएशिया से हार के बाद जापान के मैनेजर ने इस अंदाज से जीत लिया फैंस का दिल - हाजिमे मोरियासू

फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के राउंड ऑफ-16 में सोमवार को जापान का सामना क्रोएशिया से था. यह मुकाबला कतर के अल जनौब स्टेडियम में खेला गया. क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में जापान को 3-1 से हरा दिया था.

FIFA World Cup 2022  Hajime Moriyasu  Anand Mahindra  Japan vs Croatia  फुटबॉल विश्व कप 2022  हाजिमे मोरियासू  जापान बनाम क्रोएशिया
FIFA World Cup 2022
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 10:16 PM IST

नई दिल्ली : फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के प्री-क्वार्टर फाइनल में सोमवार को पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया के सामने जापान की चुनौती थी, जिसमें दोनों टीमों के बीच फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा था. इसलिए इस मैच में एक्स्ट्रा टाइम दिया गया था. इसके बाद भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पायीं. फिर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें क्रोएशिया ने जीत हासिल की.

इस मैच में के बाद जापान टीम के मैनेजर हाजिमे मोरियासू (Hajime Moriyasu) ने सभी का दिल जीत लिया. दरअसल इस मैच में क्रोएशिया के खिलाफ हार के बाद जापान टीम के मैनेजर हाजिमे मोरियासू ने झुककर फैंस का अभिवादन किया, इससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. मोरियासू का यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वॉयरल हो रहा है. वहीं इस फोटो को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी शेयर किया है.

  • Just two words to describe this: Dignity. Grace.
    (Team Japan manager Hajime Moriyasu bowing to fans in gratitude) pic.twitter.com/wH2rNMhZ2A

    — anand mahindra (@anandmahindra) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं मैच की बात करें तो क्रोएशिया ने जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हरा दिया. क्रोएशिया की ओर से शूट लेने आए व्लासिच, ब्रोजोविच और पसालिच ने गोल किया. वहीं, लिवाजा चूक गए. वहीं, जापान की ओर से सिर्फ असानो गोल कर सके. मिनामिनो, मितोमा और योशिदा स्कोर करने से चूक गए. क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए शूटआउट में तीन गोल बचाए.

यह भी पढ़ें : फुटबॉल विश्व कप के बाद बदल जाएगा कतर के स्टेडियमों का स्वरूप

नई दिल्ली : फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के प्री-क्वार्टर फाइनल में सोमवार को पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया के सामने जापान की चुनौती थी, जिसमें दोनों टीमों के बीच फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा था. इसलिए इस मैच में एक्स्ट्रा टाइम दिया गया था. इसके बाद भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पायीं. फिर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें क्रोएशिया ने जीत हासिल की.

इस मैच में के बाद जापान टीम के मैनेजर हाजिमे मोरियासू (Hajime Moriyasu) ने सभी का दिल जीत लिया. दरअसल इस मैच में क्रोएशिया के खिलाफ हार के बाद जापान टीम के मैनेजर हाजिमे मोरियासू ने झुककर फैंस का अभिवादन किया, इससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. मोरियासू का यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वॉयरल हो रहा है. वहीं इस फोटो को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी शेयर किया है.

  • Just two words to describe this: Dignity. Grace.
    (Team Japan manager Hajime Moriyasu bowing to fans in gratitude) pic.twitter.com/wH2rNMhZ2A

    — anand mahindra (@anandmahindra) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं मैच की बात करें तो क्रोएशिया ने जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हरा दिया. क्रोएशिया की ओर से शूट लेने आए व्लासिच, ब्रोजोविच और पसालिच ने गोल किया. वहीं, लिवाजा चूक गए. वहीं, जापान की ओर से सिर्फ असानो गोल कर सके. मिनामिनो, मितोमा और योशिदा स्कोर करने से चूक गए. क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए शूटआउट में तीन गोल बचाए.

यह भी पढ़ें : फुटबॉल विश्व कप के बाद बदल जाएगा कतर के स्टेडियमों का स्वरूप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.