ETV Bharat / bharat

EVM से लेकर वोटर लिस्ट में धांधली तक, चुनाव आयोग ने सभी आरोपों का दिया जवाब - DELHI ELECTIONS DATES ANNOUNCED

मुख्य चुनाव आयुक्त ने ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया, जानिए दिल्ली विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल...

जानिए दिल्ली विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
जानिए दिल्ली विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2025, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, दिल्ली में एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. वहीं, चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू करने का फैसला किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में देश के सभी राज्यों के लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि दिल्ली के लोग इस बार ज्यादा से ज्यादा वोट करेंगे. बता दें, कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है.

''लोग मतदान अधिकारियों को धमकाने की हद तक भी चले जाते हैं, लेकिन हम खुद को नियंत्रित रखते हैं क्योंकि इससे समान अवसर का अभाव होता है. स्टार प्रचारकों और राजनीतिक अभियानों में शामिल लोगों का कर्तव्य है कि वे शिष्टाचार का ध्यान रखें. अगर कोई महिलाओं के बारे में कुछ कहता है, तो हम बहुत-बहुत कठोर व्यवहार करेंगे, यह हमारी चेतावनी है.''- राजीव कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त

दिल्ली में एक चरण में होगा मतदान: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होगा. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि एक फरवरी को संसद में बजट पेश होना है, आज ही कैबिनेट सचिव को चिट्ठी लिखेंगे कि दिल्ली से संबंधित कोई भी घोषणा न करें. दिल्ली में सभी 70 सीटों पर मतदान होना है.

''यह मेरी आखिरी प्रेस कांफ्रेंस है तो वोटरों से अपील है कि वो लोकतंत्र की बगिया महकाए रहें. वर्ष 2024 में कुल 8 चुनाव हुए, जिसमें काफी रिकॉर्ड बने. देश मे हमारे कुल 99 करोड़ वोटर हैं. जिसमें महिलाओं की संख्या 48 करोड़ से अधिक हो गयी है. दिल्ली की अपनी विरासत है, यहां विविधता का एक अलग नजारा दिखता है. दिल्ली दिल से वोट करेगी हमें यह उम्मीद है.''-मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार

EVM मतगणना के लिए सुरक्षित: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी तरह की खामी का कोई सबूत नहीं है. ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है. ईवीएम में अवैध वोट होने का कोई सवाल ही नहीं है. EVM मतगणना के लिए पूर्णतया सुरक्षित हैं. EVM से छेड़छाड़ के आरोप निराधार हैं, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय अलग-अलग फैसलों में लगातार यही कह रहे हैं. ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है. VVPAT प्रणाली वाली EVM मतदान प्रणाली की सटीकता सुनिश्चित करती है. पुराने पेपर बैलट की वापसी अनुचित और प्रतिगामी है."

दिल्ली में कितने वोटर-कितने पोलिंग स्टेशन: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं, कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख है, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 2.08 लाख हैं."

  • वोटर :1.55 करोड़ वोटर
  • सामान्य सीट: 58
  • आरक्षित सीट: 12
  • पोलिंग स्टेशन:13033 स्टेशन

EVM से छेड़छाड़ पर चुनाव आयोग का जवाब दिया: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "EVM पोलिंग डे से 7-8 दिन पहले तैनात किए जाते हैं. हर कदम की उम्मीदवारों को उनके एजेंट के जरिए जानकारी दी जाती है. शाम में वोटिंग खत्म होने के फॉर्म 17C भरा जाता है, जिसमें EVM की डिटेल जानकारी होती है यह एजेंटों को दिया जाता है. ताकि वह आश्वस्त हो जाए कि सब ठीक है. EVM मतगणना के लिए पूर्णतया सुरक्षित हैं. ईवीएम में लगा VVPAT यह सुन‍िश्च‍ित करता है क‍ि जिसे वोट द‍िया गया है, उसे ही मिल रहा हो. यह बिल्‍कुल सही है और इसे कोई भी चेक कर सकता है.''

“कोर्ट ने भी कहा है कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता. वोटिंग के बाद ईवीएम सील हो जाती है और पोलिंग एजेंट के सामने सील लगाई जाती है. ईवीएम में वायरस तो आ नहीं सकता है. ईवीएम की बैटरी भी सील कर दी जाती है. ईवीएम में अवैध वोट की आशंका भी नहीं है.”-मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ पर EC का जवाब: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "वोटर लिस्ट में कहीं से कोई छेड़छाड़ नहीं होती. मतदाता काटने का मसला चुनाव के समय सिर्फ उठाया जाता है, ये deletion असंभव है. किसी पोलिंग बूथ पर 2 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता का नाम काटा जाएगा तो अधिकारी जाकर खुद चेक करते हैं. मतदाता सूची को लेकर पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है. मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक दलों की नियमित बैठक होती है.'' उन्होंने ये भी कहा कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर में मतदाता सुची में संशोधन का काम चरणबद्ध तरीके से शुरू होता है. फॉर्म 6 के बिना नाम जोड़े नहीं जा सकते और फॉर्म 7 के बिना हटाए नहीं जा सकते हैं.

वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी पर EC का जवाब: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा," हमसे पूछे गए कि शाम के बाद अचानक कहाँ से 8-10 फीसद वोट बढ़ा दिए गए. शाम 5 से 7 के बीच पर्यवेक्षक जब वोटिंग सेंटर पर जाते हैं तो वहां वोट डालने के लिए लोग होते हैं उसे डलवाते हैं, फॉर्म 17C 10.50 लाख बूथ पर भरवाते हैं और इसे करने में समय लगता है. आप सोच‍िए कैसे संभव हो सकता है कि 7 बजे तक वोटिंग हो रही हो, और तुरंत एग्‍जेक्‍ट डाटा आ जाए. असंभव सी बातें हैं.''

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को परिणाम
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, पांच फरवरी को होगा मतदान
  3. दिल्ली में AAP और कांग्रेस मिलकर नहीं छू सकी BJP का वोट शेयर, जानिए, किसे मिला कितना मत

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, दिल्ली में एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. वहीं, चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू करने का फैसला किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में देश के सभी राज्यों के लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि दिल्ली के लोग इस बार ज्यादा से ज्यादा वोट करेंगे. बता दें, कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है.

''लोग मतदान अधिकारियों को धमकाने की हद तक भी चले जाते हैं, लेकिन हम खुद को नियंत्रित रखते हैं क्योंकि इससे समान अवसर का अभाव होता है. स्टार प्रचारकों और राजनीतिक अभियानों में शामिल लोगों का कर्तव्य है कि वे शिष्टाचार का ध्यान रखें. अगर कोई महिलाओं के बारे में कुछ कहता है, तो हम बहुत-बहुत कठोर व्यवहार करेंगे, यह हमारी चेतावनी है.''- राजीव कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त

दिल्ली में एक चरण में होगा मतदान: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होगा. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि एक फरवरी को संसद में बजट पेश होना है, आज ही कैबिनेट सचिव को चिट्ठी लिखेंगे कि दिल्ली से संबंधित कोई भी घोषणा न करें. दिल्ली में सभी 70 सीटों पर मतदान होना है.

''यह मेरी आखिरी प्रेस कांफ्रेंस है तो वोटरों से अपील है कि वो लोकतंत्र की बगिया महकाए रहें. वर्ष 2024 में कुल 8 चुनाव हुए, जिसमें काफी रिकॉर्ड बने. देश मे हमारे कुल 99 करोड़ वोटर हैं. जिसमें महिलाओं की संख्या 48 करोड़ से अधिक हो गयी है. दिल्ली की अपनी विरासत है, यहां विविधता का एक अलग नजारा दिखता है. दिल्ली दिल से वोट करेगी हमें यह उम्मीद है.''-मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार

EVM मतगणना के लिए सुरक्षित: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी तरह की खामी का कोई सबूत नहीं है. ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है. ईवीएम में अवैध वोट होने का कोई सवाल ही नहीं है. EVM मतगणना के लिए पूर्णतया सुरक्षित हैं. EVM से छेड़छाड़ के आरोप निराधार हैं, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय अलग-अलग फैसलों में लगातार यही कह रहे हैं. ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है. VVPAT प्रणाली वाली EVM मतदान प्रणाली की सटीकता सुनिश्चित करती है. पुराने पेपर बैलट की वापसी अनुचित और प्रतिगामी है."

दिल्ली में कितने वोटर-कितने पोलिंग स्टेशन: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं, कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख है, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 2.08 लाख हैं."

  • वोटर :1.55 करोड़ वोटर
  • सामान्य सीट: 58
  • आरक्षित सीट: 12
  • पोलिंग स्टेशन:13033 स्टेशन

EVM से छेड़छाड़ पर चुनाव आयोग का जवाब दिया: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "EVM पोलिंग डे से 7-8 दिन पहले तैनात किए जाते हैं. हर कदम की उम्मीदवारों को उनके एजेंट के जरिए जानकारी दी जाती है. शाम में वोटिंग खत्म होने के फॉर्म 17C भरा जाता है, जिसमें EVM की डिटेल जानकारी होती है यह एजेंटों को दिया जाता है. ताकि वह आश्वस्त हो जाए कि सब ठीक है. EVM मतगणना के लिए पूर्णतया सुरक्षित हैं. ईवीएम में लगा VVPAT यह सुन‍िश्च‍ित करता है क‍ि जिसे वोट द‍िया गया है, उसे ही मिल रहा हो. यह बिल्‍कुल सही है और इसे कोई भी चेक कर सकता है.''

“कोर्ट ने भी कहा है कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता. वोटिंग के बाद ईवीएम सील हो जाती है और पोलिंग एजेंट के सामने सील लगाई जाती है. ईवीएम में वायरस तो आ नहीं सकता है. ईवीएम की बैटरी भी सील कर दी जाती है. ईवीएम में अवैध वोट की आशंका भी नहीं है.”-मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ पर EC का जवाब: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "वोटर लिस्ट में कहीं से कोई छेड़छाड़ नहीं होती. मतदाता काटने का मसला चुनाव के समय सिर्फ उठाया जाता है, ये deletion असंभव है. किसी पोलिंग बूथ पर 2 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता का नाम काटा जाएगा तो अधिकारी जाकर खुद चेक करते हैं. मतदाता सूची को लेकर पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है. मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक दलों की नियमित बैठक होती है.'' उन्होंने ये भी कहा कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर में मतदाता सुची में संशोधन का काम चरणबद्ध तरीके से शुरू होता है. फॉर्म 6 के बिना नाम जोड़े नहीं जा सकते और फॉर्म 7 के बिना हटाए नहीं जा सकते हैं.

वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी पर EC का जवाब: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा," हमसे पूछे गए कि शाम के बाद अचानक कहाँ से 8-10 फीसद वोट बढ़ा दिए गए. शाम 5 से 7 के बीच पर्यवेक्षक जब वोटिंग सेंटर पर जाते हैं तो वहां वोट डालने के लिए लोग होते हैं उसे डलवाते हैं, फॉर्म 17C 10.50 लाख बूथ पर भरवाते हैं और इसे करने में समय लगता है. आप सोच‍िए कैसे संभव हो सकता है कि 7 बजे तक वोटिंग हो रही हो, और तुरंत एग्‍जेक्‍ट डाटा आ जाए. असंभव सी बातें हैं.''

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को परिणाम
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, पांच फरवरी को होगा मतदान
  3. दिल्ली में AAP और कांग्रेस मिलकर नहीं छू सकी BJP का वोट शेयर, जानिए, किसे मिला कितना मत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.