कूलिज (एंटीगा): अफगानिस्तान ने श्रीलंका को चार रन से हराकर अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई अफगानिस्तान टीम 134 रन पर आउट हो गई. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने हालांकि शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत की इबारत लिखी और श्रीलंका को 46 ओवर में 130 रन पर आउट कर दिया.
श्रीलंका के कप्तान दुनिथ वेल्लालागे ने 61 गेंद में 34 रन बनाए और लग रहा था कि वे टीम को जीत तक ले जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब सेमीफाइनल में एक फरवरी को अफगानिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में राफेल नडाल, इस रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों नांगेयालिया खरोटे और बिलाल सैयदी ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन ट्राविन मैथ्यू ने सैयदी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. अगले ओवर में खरोटे भी अपना विकेट गंवा बैठे. अब्दुल हादी ने 37 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की. श्रीलंका के विंजुआ रंपुल ने सिर्फ दस रन देकर पांच विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: इस नई योजना के साथ रणजी ट्रॉफी का आयोजन कर सकता है BCCI
श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सादिशा राजपक्षे आउट हो गए. उसके बाद शेवोन डेनियल को भी दो के स्कोर पर बिलाल सामी ने बोल्ड कर दिया. शीर्ष और मध्यक्रम की नाकामी के बाद कप्तान वेल्लालागे और राविन डिसिल्वा ने आठवें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की और स्कोर 43 रन से 112 रन तक ले गए. ऐसे में खरोटे ने वेल्लालागे का अहम विकेट लिया, जबकि नावेद ने डिसिल्वा को आउट किया. श्रीलंका के चार बल्लेबाज रन आउट हुए, जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा.