ETV Bharat / entertainment

Badshah के गाने 'इस्सा वाइब' को लेकर भड़की BTS Army, 'बीबा' शब्द को लेकर मचा है पूरा बवाल - बादशाह के सॉन्ग इस्सा वाइब पर भड़की बीटीएस आर्मी

कुछ हफ्तों पहले रैपर बादशाह का एक गाना रिलीज हुआ था जो कि शाहिद कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'ब्लडी डैडी' के लिए गाया था. उसे लेकर दूनियाभर में फेमस म्यूजिक बैंड बीटीएस के फैंस ने नाराजगी जताई है.

BTS Group Army ने रैपर बादशाह के इस सॉन्ग पर जताई नाराजगी
BTS Group Army ने रैपर बादशाह के इस सॉन्ग पर जताई नाराजगी
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:43 PM IST

मुंबई: शाहिद कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'ब्लडी डैडी' में रैपर बादशाह ने एक सॉन्ग गाया है. इस गाने में एक शब्द यूज करने पर दुनियाभर में अपने म्यूजिक के लिए फेमस बीटीएस ग्रुप के फैंस ने नाराजगी जाहिर की है. दरअसल इस गाने में बादशाह ने बीटीएस के मेंबर्स के लिए 'बीबा' शब्द का यूज किया है. जिसका मीनिंग प्रिटी वुमन होता है, जिस पर बीटीएस ग्रुप आर्मी ने आपत्ति जताई है.

बादशाह का यह गाना 'इस्सा वाइब' कुछ ही हफ्तों पहले रिलीज हुआ है, जिसे सुनने के बाद बीटीएस आर्मी ने गाने के एक शब्द पर नाराजगी व्यक्त की है. एक फैस ने कमेंट किया, 'इसमें कोई गलत बात नहीं है कि आप किसी को पसंद नहीं करते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप उसकी इंसल्ट करने लग जाओ'. एक ने कमेंट किया, 'एक आर्टिस्ट ये करते हुए देखना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा'. एक ने कमेंट किया,' अगर आप उन्हें पसंद नहीं करते तो कम से कम उनकी रिस्पेक्ट तो कर ही सकते हो'.

इस तरह से बादशाह द्वारा गाया गया यह गाना बीटीएस आर्मी को रास नहीं आ रहा है. स्पेशली बीटीएस के लिए यूज किया गया बीबा शब्द को लेकर उन्होंने बादशाह को आड़े हाथों ले लिया है. शाहिद की 'ब्लडी डैडी' 9 जून 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है. जिसमें शाहिद के अलवा रॉनीत रॉय, डायना पेंटी और संजय कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: शाहिद कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'ब्लडी डैडी' में रैपर बादशाह ने एक सॉन्ग गाया है. इस गाने में एक शब्द यूज करने पर दुनियाभर में अपने म्यूजिक के लिए फेमस बीटीएस ग्रुप के फैंस ने नाराजगी जाहिर की है. दरअसल इस गाने में बादशाह ने बीटीएस के मेंबर्स के लिए 'बीबा' शब्द का यूज किया है. जिसका मीनिंग प्रिटी वुमन होता है, जिस पर बीटीएस ग्रुप आर्मी ने आपत्ति जताई है.

बादशाह का यह गाना 'इस्सा वाइब' कुछ ही हफ्तों पहले रिलीज हुआ है, जिसे सुनने के बाद बीटीएस आर्मी ने गाने के एक शब्द पर नाराजगी व्यक्त की है. एक फैस ने कमेंट किया, 'इसमें कोई गलत बात नहीं है कि आप किसी को पसंद नहीं करते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप उसकी इंसल्ट करने लग जाओ'. एक ने कमेंट किया, 'एक आर्टिस्ट ये करते हुए देखना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा'. एक ने कमेंट किया,' अगर आप उन्हें पसंद नहीं करते तो कम से कम उनकी रिस्पेक्ट तो कर ही सकते हो'.

इस तरह से बादशाह द्वारा गाया गया यह गाना बीटीएस आर्मी को रास नहीं आ रहा है. स्पेशली बीटीएस के लिए यूज किया गया बीबा शब्द को लेकर उन्होंने बादशाह को आड़े हाथों ले लिया है. शाहिद की 'ब्लडी डैडी' 9 जून 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है. जिसमें शाहिद के अलवा रॉनीत रॉय, डायना पेंटी और संजय कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.