मुंबई : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं. आज से 11 साल पहले बॉलीवुड में दस्तक देने वालीं आलिया आज इतने कम समय में उस मुकाम पर हैं कि वो दिन दूर नहीं जब उन्हें भी बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की तरह ग्लोबल स्टार का टैग मिल जाएगा. हाल ही में आलिया भट्ट को इंटरनेशनल फैशन इवेंट मेट गाला 2023 के रेड कार्पेट पर चलते देखा गया था. यह पहली बार था जब आलिया भट्ट ने यहां अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अब आलिया भट्ट को लेकर बहुत बड़ी गुडन्यूज आ रही है. आलिया भट्ट देश की पहली ऐसी शख्सियत बन गई हैं जो इंटनेशनल फैशन ब्रांड गुच्ची की ग्लोबल एंबेसडर चुनी गई हैं.
आलिया भट्ट को इटली की इस इंटरनेशनल फैशन कंपनी ने किसी पहली भारतीय महिला को इस पद के लिए चुना है. ऐसे में आलिया भट्ट और उनके फैंस के लिए यह खबर किसी गुडन्यूज से कम नहीं है.
खैर, इस खबर से अब पूरे कपूर खानदान में खुशी की लहर दौड़ चुकी है और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैंस उन्हें इतने बड़े अचीवमेंट पर खूब बधाई दे रहे हैं.
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह अपनी वंडर वुमन गेल गडौट संग नजरा आएंगी. इस फिल्म की वह अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर चुकी हैं.
वहीं, राहा की मम्मी को पिछली बार फिल्म 'डार्लिंग्स' में देखा गया था. अब आलिया भट्ट फिल्ममेकर फरहान और जोया अख्तर की फिल्म जी ले जरा से भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ संग नजर आने वाली हैं.
ये भी पढे़ं : Alia Bhatt Video : पैपराजी की मां से मिलीं आलिया भट्ट, नेटिजन्स का जीता दिल