ETV Bharat / elections

सोनभद्र में जयंत चौधरी ने कहा, हम जानते हैं कि आप बहुत दुखी और पीड़ित हैं - sonbhadra news

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी महासचिव जयंत चौधरी ने राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हम जानते हैं कि आप बहुत दुखी और पीड़ित हैं और इस सरकार से छुटकारा चाहते हैं.

जयंत सिंह राष्ट्रीय महासचिव, आरएलडी
author img

By

Published : May 12, 2019, 9:04 PM IST

Updated : May 12, 2019, 10:47 PM IST

सोनभद्र : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करने आए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमले किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले जब सभा करते थे तो लोगों में बहुत उत्साह होता था, लेकिन अब लोग मोदी जी से बोर हो चुके हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि हम को पता है कि आज नौजवान और किसान बहुत दु:खी और पीड़ित है. इस सरकार के पास आपके लिए कोई सोच नहीं है.

जयंत चौधरी ने राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
जयंत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किया जुबानी हमला
  • बीजेपी जब से आई है, आफत आ गई है.
  • हमें पता है कि आप बहुत दुखी हैं, पीड़ित हैं.
  • इस सरकार के पास आपके लिए कोई सोच नहीं है.
  • इन्होंने दो करोड़ नौकरी की बात कही थी.
  • मोदी जी सभाओं में कहते थे, लोगों में खूब उत्साह था, लेकिन अब लोग बोर हो चुके हैं, क्योंकि रोज बोलते हैं.
  • मन की बात रेडियो में बोलते हैं, टीवी में बोलते हैं.
  • मोदी जी आते थे और कहते थे कि नौजवानों तुम ही बताओ नौकरी चाहिए कि नहीं चाहिए.
  • हुजूम हाथ उठाकर कहता था नौकरी चाहिए.

  • एक भर्ती नहीं हुई और आपसे शुल्क ले लिया जाता है.
  • कुछ समय बाद पता चलता है कि पेपर ही लीक हो गया और फिर 6 महीने टल जाता.
  • सबसे बड़ी समस्या हमारे देश के किसानों की है.
  • इन्होंने देश के किसानों को कह दिया कि चौकीदार बन जाओ और पूरी रात जागो.
  • किसान खेत में मचान लगाकर पहरा दे रहा है.
  • इनकी हिम्मत नहीं है सरकार चलाने की.
  • इस देश ने 14 प्रधानमंत्री दिए हैं.
  • प्रधानमंत्री पर आप शक नहीं कर सकते.
  • हर एक प्रधानमंत्री ने देश की सेवा की है.
  • लाल बहादुर शास्त्री और चौधरी चरण सिंह की ईमानदारी पर कोई शक नहीं है.
  • यह ऐसा दर्शाते हैं, इसके पहले कोई सेना ही नहीं थी.

सोनभद्र : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करने आए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमले किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले जब सभा करते थे तो लोगों में बहुत उत्साह होता था, लेकिन अब लोग मोदी जी से बोर हो चुके हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि हम को पता है कि आज नौजवान और किसान बहुत दु:खी और पीड़ित है. इस सरकार के पास आपके लिए कोई सोच नहीं है.

जयंत चौधरी ने राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
जयंत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किया जुबानी हमला
  • बीजेपी जब से आई है, आफत आ गई है.
  • हमें पता है कि आप बहुत दुखी हैं, पीड़ित हैं.
  • इस सरकार के पास आपके लिए कोई सोच नहीं है.
  • इन्होंने दो करोड़ नौकरी की बात कही थी.
  • मोदी जी सभाओं में कहते थे, लोगों में खूब उत्साह था, लेकिन अब लोग बोर हो चुके हैं, क्योंकि रोज बोलते हैं.
  • मन की बात रेडियो में बोलते हैं, टीवी में बोलते हैं.
  • मोदी जी आते थे और कहते थे कि नौजवानों तुम ही बताओ नौकरी चाहिए कि नहीं चाहिए.
  • हुजूम हाथ उठाकर कहता था नौकरी चाहिए.

  • एक भर्ती नहीं हुई और आपसे शुल्क ले लिया जाता है.
  • कुछ समय बाद पता चलता है कि पेपर ही लीक हो गया और फिर 6 महीने टल जाता.
  • सबसे बड़ी समस्या हमारे देश के किसानों की है.
  • इन्होंने देश के किसानों को कह दिया कि चौकीदार बन जाओ और पूरी रात जागो.
  • किसान खेत में मचान लगाकर पहरा दे रहा है.
  • इनकी हिम्मत नहीं है सरकार चलाने की.
  • इस देश ने 14 प्रधानमंत्री दिए हैं.
  • प्रधानमंत्री पर आप शक नहीं कर सकते.
  • हर एक प्रधानमंत्री ने देश की सेवा की है.
  • लाल बहादुर शास्त्री और चौधरी चरण सिंह की ईमानदारी पर कोई शक नहीं है.
  • यह ऐसा दर्शाते हैं, इसके पहले कोई सेना ही नहीं थी.
Intro:anchor... समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करने आए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ पर हमले की उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले जब सभा करते थे तो लोगों में बहुत उत्साह होता था लेकिन अब लोग मोदी जी से बोर हो चुके हैं कहा कि हम को पता है कि आज नौजवान और किसान बहुत दुखी और पीड़ित हैं इस सरकार के पास आपके लिए कोई सोच नहीं है


Body:vo... जयंत सिंह ने कहा कि बीजेपी जब से आई है आफत आ गई है हमें पता है कि आप बहुत दुखी हैं पीड़ित है इस सरकार के पास आपके लिए कोई सोच नहीं है इन्होंने नौकरी की बात कही थी कहा था कि दो करोड़ नौकरी देंगे मोदी जी ऐसी सभाओं में कहते थे लोगों ने पढ़ा उत्साह था अब लोग बोर हो चुके हैं क्योंकि रोज बोलते हैं मन की बात रेडियो में बोलते हैं टीवी में बोलते हैं सब जगह इन्होंने घेर कर रखा है उन्होंने कहा जब मोदी जी आते थे तो कहते थे नौजवानों तुम ही बताओ नौकरी चाहिए कि नहीं चाहिए तो हुजूम हाथ जाकर कहता था कि नौकरी चाहिए लोगों ने सोचा हमारे देश की भोली भाली जनता नौजवान ने सोचा कि मोदी आ गए हैं हमारे हाथ में पॉइंट में लेटर आ जाएगा एक भर्ती नहीं हुए इंसान की तारीफ मिल जाती है आपसे शुल्क ले लिया जाता है आप जाते हो हान देते हो तब पता चलता है कि कृपया लीक हो गया फिर 6 महीने टल जाता है

vo... 2013 में नौकरी लगी लगाई जवान ऐसे ही घूम रहे हैं उन्हें आवारा बना दिया है सबसे बड़ी समस्या हमारे देश के किसानों के हैं हमारा भाजपा के नेता ही नहीं हमारा खेतों में घूम रहे हैं यही समस्या इन्होंने देश के किसानों को कह दिया कि चौकीदार बन जाओ जागो पूरी रात जागो खेत में मचान लगाकर पहरा दे रहा है किसान की मेरे खेत में ना आ जाए झुंड यह झुंड किसने बनाए है

vo... इनकी हिम्मत नहीं है सरकार चलाने की इस देश में 14 प्रधानमंत्री दिए हैं किसी प्रधानमंत्री पर आप शक नहीं कर सकते हर एक प्रधानमंत्री ने देश की सेवा की है लाल बहादुर शास्त्री और चौधरी चरण सिंह की ईमानदारी पर कोई है कि जो शक कर सकता है पहली बार ऐसी सरकार बनाई जो कहते हैं जो हैं हम ही हैं यह ऐसा दर्शाते हैं इसके पहले कोई सेना ही नहीं थी


Conclusion:
Last Updated : May 12, 2019, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.