ETV Bharat / city

नाबालिग से दुराचार मामले में शिक्षक को आजीवन कारावास - नाबालिक किशोरी से बलात्कार

स्पेशल जज पॉक्सो राजेंद्र प्रसाद की अदालत में सोमवार को नाबालिक किशोरी से बलात्कार के मामले में दोषी को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 25 हजार रुपया अर्थदंड से भी दंडित किया.

न्यायालय चंदौली
न्यायालय चंदौली
author img

By

Published : May 9, 2022, 9:28 PM IST

चंदौलीः स्पेशल जज पॉक्सो राजेंद्र प्रसाद की अदालत में सोमवार को नाबालिक किशोरी से बलात्कार के मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान गवाहों और वरिष्ठ अधिवक्ता की दलील सुनने के बाद आरोप सिद्ध होने पर न्यायाधीश ने दोषी को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 25 हजार रुपया अर्थदंड से भी दंडित किया. वहीं अर्थदंड अदा नहीं करने पर दो साल की अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया.

अभियोजन की ओर से स्पेशल काउंसिल पॉक्सो शमशेर बहादुर सिंह ने तर्क प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की 13 वर्षीय पीड़ित किशोरी के पिता ने अपनी बेटी के साथ बलात्कार किए जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. आरोप था कि वाराणसी के अंधरापुल निवासी रविशंकर मौर्या कक्षा हाईस्कूल की छात्रा को विज्ञान की ट्यूशन कराता था. दो साल तक बेटी को कोचिंग कराया.

इस बीच ट्यूशन टीचर ने पुत्री को अपने प्यार में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर 30 अप्रैल 2016 को बहला-फुसलाकर उसे भगा ले गया. बेटी की काफी खोजबीन की गई. लेकिन, कुछ पता नहीं चला. करीब 14 दिन बाद बेटी घर वापस आयी तो आपबीती सुनाई. उसने बताया कि पहले से ही शादीशुदा आरोपी युवक आटो से वाराणसी ले गया. वहां से इलाहाबाद और फिर कानपुर ले गया. इसके बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाया और बलात्कार किया. इस संबंध में पुलिस ने धारा 363, 366, 376 आईपीसी व 3/4 पॉक्सो एवं 3 ( 2 ) 5 एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना कर रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत किया. इसकी सुनवाई स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट में की गई. इसमें कुल 11 गवाह पेश किए गए. इस दौरान न्यायाधीश ने आरोपी को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में कोर्ट को गुमराह करने का आरोप, महिला पक्षकार नहीं लेगी केस वापस

उन्होंने धारा 363 आईपीसी में चार वर्ष कठोर कारावास और 5 हजार रुपया जुर्माना लगाया. अदा न करने पर दो माह की अतिरिक्त सजा से दंडित किया. वहीं 366 आईपीसी में 5 साल की सजा और 6 हजार रुपया अर्थदंड लगाया. अर्थदंड नहीं देने पर दो माह की अतिरिक्त सजा और धारा 4 ( 1 ) पॉक्सो एक्ट में 14 वर्ष की सजा व 10 हजार रुपया जुर्माना सुनाया. जुर्माना अदा न करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतने का निर्देश दिया. इसके अलावा धारा 3 ( 2 ) 5 एससीएसटी में आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 25 हजार रुपया अर्थदंड लगाया. अर्थदंड न देने पर दो साल की अतिरिक्त सजा भुगतने का फैसला सुनाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौलीः स्पेशल जज पॉक्सो राजेंद्र प्रसाद की अदालत में सोमवार को नाबालिक किशोरी से बलात्कार के मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान गवाहों और वरिष्ठ अधिवक्ता की दलील सुनने के बाद आरोप सिद्ध होने पर न्यायाधीश ने दोषी को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 25 हजार रुपया अर्थदंड से भी दंडित किया. वहीं अर्थदंड अदा नहीं करने पर दो साल की अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया.

अभियोजन की ओर से स्पेशल काउंसिल पॉक्सो शमशेर बहादुर सिंह ने तर्क प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की 13 वर्षीय पीड़ित किशोरी के पिता ने अपनी बेटी के साथ बलात्कार किए जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. आरोप था कि वाराणसी के अंधरापुल निवासी रविशंकर मौर्या कक्षा हाईस्कूल की छात्रा को विज्ञान की ट्यूशन कराता था. दो साल तक बेटी को कोचिंग कराया.

इस बीच ट्यूशन टीचर ने पुत्री को अपने प्यार में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर 30 अप्रैल 2016 को बहला-फुसलाकर उसे भगा ले गया. बेटी की काफी खोजबीन की गई. लेकिन, कुछ पता नहीं चला. करीब 14 दिन बाद बेटी घर वापस आयी तो आपबीती सुनाई. उसने बताया कि पहले से ही शादीशुदा आरोपी युवक आटो से वाराणसी ले गया. वहां से इलाहाबाद और फिर कानपुर ले गया. इसके बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाया और बलात्कार किया. इस संबंध में पुलिस ने धारा 363, 366, 376 आईपीसी व 3/4 पॉक्सो एवं 3 ( 2 ) 5 एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना कर रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत किया. इसकी सुनवाई स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट में की गई. इसमें कुल 11 गवाह पेश किए गए. इस दौरान न्यायाधीश ने आरोपी को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में कोर्ट को गुमराह करने का आरोप, महिला पक्षकार नहीं लेगी केस वापस

उन्होंने धारा 363 आईपीसी में चार वर्ष कठोर कारावास और 5 हजार रुपया जुर्माना लगाया. अदा न करने पर दो माह की अतिरिक्त सजा से दंडित किया. वहीं 366 आईपीसी में 5 साल की सजा और 6 हजार रुपया अर्थदंड लगाया. अर्थदंड नहीं देने पर दो माह की अतिरिक्त सजा और धारा 4 ( 1 ) पॉक्सो एक्ट में 14 वर्ष की सजा व 10 हजार रुपया जुर्माना सुनाया. जुर्माना अदा न करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतने का निर्देश दिया. इसके अलावा धारा 3 ( 2 ) 5 एससीएसटी में आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 25 हजार रुपया अर्थदंड लगाया. अर्थदंड न देने पर दो साल की अतिरिक्त सजा भुगतने का फैसला सुनाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.